कृतज्ञता को कलंकित करता कत्र्तव्य निर्वहन

व्ही.एस.भुल्ले
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
कोरोना से भीषण जंग के बीच अगर सप्लाई लाईन में लीकेज होने या फिर संसाधनों की हेराफेरी की खबरों का चर्चा में आना सही है तो कृतज्ञता को कलंकित करने वाला और कोई दूसरा कत्र्तव्य निर्वहन कोरोना के कहर के बीच हो नहीं सकता। आज जब समूची मानव सभ्यता अपने जीवन के भविष्य को लेकर चिन्तित है और कई जगह वह अपनी जान गंवाने पर मजबूर। ऐसे में कुछ लोगों की कत्र्तव्य विमुखता अपनी जान जोखिम डालकर अपने निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन में जुटे लोगों को हतो-उत्साहित करने वाली है। सत्ताओं का राजधर्म ही नहीं उसकी जबावदेही है कि अज्ञानता बस जिस विनाशक संस्कृति को आत्मसात कर जो लोग जीवन के लक्ष्य को लेकर भ्रमित है उन्हें सद मार्ग दिखायें। हालांकि आज की संस्कृति में मौजूद सत्ताओं के लिये यह समझा पाना निश्चित रूप से एक कठिन कार्य है। जहां धन और एश्वर्य को ही लोगों ने समृद्ध, खुशहाल जीवन का उचित मार्ग समझ रखा है। मगर आज जब समूची मानव संस्कृति ही खतरें में है और मानव जीवन संकट में। ऐसे में उन स्वार्थी कत्र्तव्य विमुख लोगों को समझने वाली बात यह होनी चाहिए कि जिस सुखद जीवन के लिये जिस समृद्ध जीवन के लिये जो लोग कोरोना से संघर्ष की लडाई क्षणिक स्वार्थवत अज्ञानता के चलते कमजोर करने में जुटे है उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि कोरोना वह संकट है जिसकी हद में आने के बाद दुनिया में मौजूद न तो धन और न ही कोई पावर आडे आने तैयार है। ऐसे में निष्ठापूर्ण सर्वकल्याण के भाव के साथ कत्र्तव्य निर्वहन ही वह मार्ग है जो हर एक के जीवन को सुरक्षित समृद्ध बना सकता है। 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता