एक्सन मोड में यूपी सरकार देश के सबसे बडे प्रदेश में बडी चुनौती
व्ही.एस.भुल्ले
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
जिस तरह से योगी सरकार कोरोना को लेकर एक्सन मोड में है और जिस तीव्र गति से कदम उठाये जा रहे है वह धीरे-धीरे समूचे देश की राज्य सरकारों को सीखने वाली बात होनी चाहिए। दुर्भाग्य कि जब राष्ट्रीय चैनलों पर चर्चा होती है तो दिल्ली, यूपी को छोड अन्य प्रदेशों के विजुअल बनने के बजाये आंकडो में समेट जाते है तो कभी-कभी अपनी विरासत अनुसार कई अहम कत्र्तव्य निर्वहन में पीछे छूट जाते है। मगर जिस तरह से यूपी की योगी सरकार ने कोरोना की भयाभयता को देखते हुये क्रमशः निर्णय लें कत्र्तव्य निर्वहन करने की जो मिशाल प्रस्तुत की है वह काबिले गौर है।
ये अलग बात है कि कुछ प्रदेशों में अभी भी सरकारें या उनके प्रयास इतने गंभीर नहीं जितने कि राजधर्म अनुसार होना चाहिए। बेहतर हो कि समय रहते सरकारें इसे हल्के में न लें जैसी कि संभावना प्रधानमंत्री अपने राष्ट्र संबोधन के दौरान राष्ट्र के नागरिकों को बताते रहे है। कुछ न सही तो कम से कम प्रधानमंत्री की मंशा का तो ख्याल रखा जाना चाहिए और जिस आवाम के मुखिया मुख्यमंत्री होते है उस राजधर्म का पालन अपने निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन के माध्यम से अवश्य करना चाहिए।
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
जिस तरह से योगी सरकार कोरोना को लेकर एक्सन मोड में है और जिस तीव्र गति से कदम उठाये जा रहे है वह धीरे-धीरे समूचे देश की राज्य सरकारों को सीखने वाली बात होनी चाहिए। दुर्भाग्य कि जब राष्ट्रीय चैनलों पर चर्चा होती है तो दिल्ली, यूपी को छोड अन्य प्रदेशों के विजुअल बनने के बजाये आंकडो में समेट जाते है तो कभी-कभी अपनी विरासत अनुसार कई अहम कत्र्तव्य निर्वहन में पीछे छूट जाते है। मगर जिस तरह से यूपी की योगी सरकार ने कोरोना की भयाभयता को देखते हुये क्रमशः निर्णय लें कत्र्तव्य निर्वहन करने की जो मिशाल प्रस्तुत की है वह काबिले गौर है। ये अलग बात है कि कुछ प्रदेशों में अभी भी सरकारें या उनके प्रयास इतने गंभीर नहीं जितने कि राजधर्म अनुसार होना चाहिए। बेहतर हो कि समय रहते सरकारें इसे हल्के में न लें जैसी कि संभावना प्रधानमंत्री अपने राष्ट्र संबोधन के दौरान राष्ट्र के नागरिकों को बताते रहे है। कुछ न सही तो कम से कम प्रधानमंत्री की मंशा का तो ख्याल रखा जाना चाहिए और जिस आवाम के मुखिया मुख्यमंत्री होते है उस राजधर्म का पालन अपने निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन के माध्यम से अवश्य करना चाहिए।
Comments
Post a Comment