आर्थिक समृद्धि का जरिया बनता लाॅकडाउन 20 का बिन्डल 30 में तो 10 की पुडिया 40 में मिल रही है पसंद-नपसंद का सवाल ही नहीं

विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
वाजिब दाम और उत्तम क्वालिटी की लालसा लें भरे बाजारों में खरीददारी करने वालों का आलम यह है कि लाॅकडाउन खुलती दुकानों से रोजमर्रा की खरीददारी के वक्त न तो वाजिब दाम का कोई पैमाना रहा और न ही क्वालिटी की पसंद-नपसंद का। मजे की बात तो यह है कि जिन बिन्डल, पुडिया के आदि को लोगों जो बिन्डल 20 का तो पुडिया 10 रूपये की मिलती थी उनकी कीमत क्रमशः 30 और 40 हो चुकी है। कारण चैपट व्यवस्था इतनी बडी मशीनरी समूचे संसाधन और कानून का डंडा होने के बावजूद बैवसी पर आर्थिक समृद्धि के महल खडा करने वालो का लाॅकडाउन में जो पुरूषार्थ बढा है वह थमने का नाम नहीं ले रहा। बैवस लोग एक ओर तो घरों में बैठ कोरोना से लड रहे है, तो दूसरी ओर पैसे के लिये आदमखोर हो चुके उन लोगों से लड रहे है तो तीसरी ओर सत्ताओं की अकर्मण्यता को निहारने पर मजबूर है। 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता