24 घण्टे भी न रह सका ग्रीन जाॅन व्यवस्था को लेकर उठे सवाल

विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
म.प्र.। निश्चित ही 3 मई के बाद म.प्र. के कुछ खास जिलों को ग्रीन जाॅन का खिताब मिला ही था कि 24 घण्टे भी पूरे न हो सके और कोरोना संक्रमित निकल बैठा। कोरोना संक्रमित की आमद पर सवाल फिलहाल यक्ष है। देखना होगा कि प्रशासन की जांच और कोताही का सत्य कब सामने आता है। फिलहाल तो म.प्र. के शिवपुरी जिले में एक मरीज मिलने के बाद सन्नाटा खिच गया है।

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता