कोरोनाकाल में माल काटते मातहत मनमाने ढंग से आवाद हुई शराब दुकानें
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
जिस तरह के दावे म.प्र. के शिवपुरी जिले में गत दिनों आबकारी महकमें द्वारा किये गये थे विभागीय शराब दुकान संचालन में वह सबके सब धरासाई नजर आ रहे है। अपुष्ट सूत्रों की माने तो जिस तरह से सोशल डिस्टेंस और कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देशों को दरकिनार कर शासकीय दुकानों का संचालन किया जा रहा है वह काबिले गौर है। मगर कहते है कि जब विभाग ही अपनी जबावदेही से आंखे बंद कर लें, तो फिर सही गलत देखने वालों को अपनी आंखे बंद कर लेना ही उचित कहा जाता है। जिस तरह की चर्चाऐं निर्धारित दरों सें अधिक दर पर अघोषित रूप से शराब बिक्री जारी है उसे देखकर लगता है कि सरकारी खजाना भले ही खाली बना रहे। मगर लोगों की जेब खाली नहीं रहना चाहिए। देखना होगा कि आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के नाक के नीचे विगत दिनों से चल रहे शराब के तथाकथित इस काले कारोबार पर वह कब विराम लग पाता है।
जिस तरह के दावे म.प्र. के शिवपुरी जिले में गत दिनों आबकारी महकमें द्वारा किये गये थे विभागीय शराब दुकान संचालन में वह सबके सब धरासाई नजर आ रहे है। अपुष्ट सूत्रों की माने तो जिस तरह से सोशल डिस्टेंस और कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देशों को दरकिनार कर शासकीय दुकानों का संचालन किया जा रहा है वह काबिले गौर है। मगर कहते है कि जब विभाग ही अपनी जबावदेही से आंखे बंद कर लें, तो फिर सही गलत देखने वालों को अपनी आंखे बंद कर लेना ही उचित कहा जाता है। जिस तरह की चर्चाऐं निर्धारित दरों सें अधिक दर पर अघोषित रूप से शराब बिक्री जारी है उसे देखकर लगता है कि सरकारी खजाना भले ही खाली बना रहे। मगर लोगों की जेब खाली नहीं रहना चाहिए। देखना होगा कि आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के नाक के नीचे विगत दिनों से चल रहे शराब के तथाकथित इस काले कारोबार पर वह कब विराम लग पाता है।
Comments
Post a Comment