एक्सन मोड में पूर्व मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया आने की आहट सुन समाधान में जुटे अधिकारी
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
जब से कोरोना महामारी ने दस्तक क्या दी कि लोग हैरान-परेशान रह गये। जब लोगों को लाॅकडाउन में समस्या समाधान के रास्ते नहीं सूझ रहे थे तब संवेदनशील पूर्व मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया बडे पैमाने पर खादन्न किटों की व्यवस्था कर शहर के गरीब इलाके ही नहीं दूर-सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेवा संस्थान ट्रस्ट के माध्यम से राशन वितरण का कार्य कराया। इतना ही नहीं शिवपुरी से होकर गुजरने वाले मजदूरों भाई को भी सिंधिया ट्रस्ट द्वारा राशन-पानी की व्यवस्था कराई गई। इसके अलावा शिवपुरी सहित ग्वालियर-चंबल के कई जिलों की पुलिस को भी पीपीई किट मुहैया कराई गई और यह कार्य लाॅकडाउन के दौरान पूरे समय चलता रहा। अब जबकि अन-लाॅकडाउन का दौर है और धीरे-धीरे जीवन उपयोगी सहित विकास के कई कार्य अवरूद्ध पडे थे उनमें गति लाने के लिए जैसा कि अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि पेयजल से लेकर रोजगार और कोरोना महामारी से सावधानी के साथ विकास कार्यो खासकर सिंध पेयजल और करोडो रूपयों की लागत से शिवपुरी शहर के बीचों-बीच बनने वाले थीम रोड से जुडे अधिकारियों को आडे हाथ लिया है तब से अधिकारियों के बीच सन्नाटा-सा खिचा है। जहां ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगारमूलक कार्यो ने रफ्तार पकडना शुरू कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर फाॅरलेन वायपास तथा पीडब्लूडी द्वारा निर्माणाधीन थीम रोड ने भी गति पकडना शुरू कर दिया है। जहां एक ओर फाॅरलेन का कार्य तीव्र गति से जारी है तो वहीं पीडब्लूडी ठेकेदार द्वारा मशीनरी स्थापित करने बांसखेडी के पास बडे पैमाने पर तैयारियां शुरू की जा चुकी है। अगर एक्सन मोड सही रहा तो निश्चित ही कुछ दिनों में थीम रोड अपनी शुरूआत कर मूर्तरूप लेना शुरू कर देगी। अगर सूत्रों की माने तो श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा स्वीकृत कराई गई थीम रोड का भूमिपूजन तो उन्होंने गत वर्ष ही कर दिया था तथा जिसके तहत बिजली पोल सिफ्टिंग एवं नालियों का कार्य शुरू हो चुका था। मगर कोरोनाकाल में मंद पडे कार्यो में गति क्र्षीण हो चुकी थी जो अब रफ्तार पकडती नजर आ रही है। देखना होगा कि आखिर अवरूद्ध पडी योजनायें कब तक पूर्ण हो मूर्तरूप ले पाती है।
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
जब से कोरोना महामारी ने दस्तक क्या दी कि लोग हैरान-परेशान रह गये। जब लोगों को लाॅकडाउन में समस्या समाधान के रास्ते नहीं सूझ रहे थे तब संवेदनशील पूर्व मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया बडे पैमाने पर खादन्न किटों की व्यवस्था कर शहर के गरीब इलाके ही नहीं दूर-सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेवा संस्थान ट्रस्ट के माध्यम से राशन वितरण का कार्य कराया। इतना ही नहीं शिवपुरी से होकर गुजरने वाले मजदूरों भाई को भी सिंधिया ट्रस्ट द्वारा राशन-पानी की व्यवस्था कराई गई। इसके अलावा शिवपुरी सहित ग्वालियर-चंबल के कई जिलों की पुलिस को भी पीपीई किट मुहैया कराई गई और यह कार्य लाॅकडाउन के दौरान पूरे समय चलता रहा। अब जबकि अन-लाॅकडाउन का दौर है और धीरे-धीरे जीवन उपयोगी सहित विकास के कई कार्य अवरूद्ध पडे थे उनमें गति लाने के लिए जैसा कि अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि पेयजल से लेकर रोजगार और कोरोना महामारी से सावधानी के साथ विकास कार्यो खासकर सिंध पेयजल और करोडो रूपयों की लागत से शिवपुरी शहर के बीचों-बीच बनने वाले थीम रोड से जुडे अधिकारियों को आडे हाथ लिया है तब से अधिकारियों के बीच सन्नाटा-सा खिचा है। जहां ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगारमूलक कार्यो ने रफ्तार पकडना शुरू कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर फाॅरलेन वायपास तथा पीडब्लूडी द्वारा निर्माणाधीन थीम रोड ने भी गति पकडना शुरू कर दिया है। जहां एक ओर फाॅरलेन का कार्य तीव्र गति से जारी है तो वहीं पीडब्लूडी ठेकेदार द्वारा मशीनरी स्थापित करने बांसखेडी के पास बडे पैमाने पर तैयारियां शुरू की जा चुकी है। अगर एक्सन मोड सही रहा तो निश्चित ही कुछ दिनों में थीम रोड अपनी शुरूआत कर मूर्तरूप लेना शुरू कर देगी। अगर सूत्रों की माने तो श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा स्वीकृत कराई गई थीम रोड का भूमिपूजन तो उन्होंने गत वर्ष ही कर दिया था तथा जिसके तहत बिजली पोल सिफ्टिंग एवं नालियों का कार्य शुरू हो चुका था। मगर कोरोनाकाल में मंद पडे कार्यो में गति क्र्षीण हो चुकी थी जो अब रफ्तार पकडती नजर आ रही है। देखना होगा कि आखिर अवरूद्ध पडी योजनायें कब तक पूर्ण हो मूर्तरूप ले पाती है।
Comments
Post a Comment