सत्ता की सह पर अवैध उत्खनन की चर्चा सरगर्म
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
ये अलग बात है कि 20 करोडी रेत खदान की आड में म.प्र. के शिवपुरी जिले में कई जगह अवैध रेत उत्खनन की चर्चाऐं सरगर्म है। मगर इस बीच खुटेला मंे आबाद अवैध पत्थर उत्खनन फिलहाल वनों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। अघोषित तौर पर वनों का उजाड और अवैध उत्खनन शिवपुरी जिले में कोई नई बात नहीं। विगत 30 वर्षो में जिस तरह से जंगलों को छलनी किया गया वह किसी से छिपा भी नहीं। सत्तायें आती है जाती है और अवैध उत्खनन का मालिकाना गुरूर बदलता रहता है। मगर वनों का दर्द यह है कि आखिर उनकी रक्षा कैसे और कौन करें। जब रक्षक ही भक्षकों के सार्गिद साबित हो रहे हो, ऐसे में दर्द होना तो स्वभाविक है।
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
ये अलग बात है कि 20 करोडी रेत खदान की आड में म.प्र. के शिवपुरी जिले में कई जगह अवैध रेत उत्खनन की चर्चाऐं सरगर्म है। मगर इस बीच खुटेला मंे आबाद अवैध पत्थर उत्खनन फिलहाल वनों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। अघोषित तौर पर वनों का उजाड और अवैध उत्खनन शिवपुरी जिले में कोई नई बात नहीं। विगत 30 वर्षो में जिस तरह से जंगलों को छलनी किया गया वह किसी से छिपा भी नहीं। सत्तायें आती है जाती है और अवैध उत्खनन का मालिकाना गुरूर बदलता रहता है। मगर वनों का दर्द यह है कि आखिर उनकी रक्षा कैसे और कौन करें। जब रक्षक ही भक्षकों के सार्गिद साबित हो रहे हो, ऐसे में दर्द होना तो स्वभाविक है।

Comments
Post a Comment