कोरोनाकाल के निर्धारित मापदण्डों से इतर आबकारी विभाग ने शुरू की शराब दुकानें
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
जब से शराब दुकानें लाॅकडाउन के बाद खोली गई है यूं तो तभी से सोशल डिस्टेंस और कोरोना से बचाव के मापदण्डों को दरकिनार कर दुकानें संचालित होती रही है। इस बीच निर्धारित दर से अधिक पर बिक्री शिकायतें भी उपभोक्ताओं की रही। मगर जिस मनमाने अंदाज में आबकारी महकमा मैदान में है उसे लेकर क्रिया-प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। देखना होगा कि आबकारी महकमा इतनी तल्ख उठने वाले सवालों पर कब लगाम लगा पाता है फिलहाल तो नाके-बराबर कर्मचारियों के माध्यम से लगभग 11 दुकानें संचालित किये जाने की चर्चा आम है, तो वहीं शराब माफिया द्वारा खुलेआम शराब उपलब्ध कराने की चर्चाऐं भी सरगर्म है।
जब से शराब दुकानें लाॅकडाउन के बाद खोली गई है यूं तो तभी से सोशल डिस्टेंस और कोरोना से बचाव के मापदण्डों को दरकिनार कर दुकानें संचालित होती रही है। इस बीच निर्धारित दर से अधिक पर बिक्री शिकायतें भी उपभोक्ताओं की रही। मगर जिस मनमाने अंदाज में आबकारी महकमा मैदान में है उसे लेकर क्रिया-प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। देखना होगा कि आबकारी महकमा इतनी तल्ख उठने वाले सवालों पर कब लगाम लगा पाता है फिलहाल तो नाके-बराबर कर्मचारियों के माध्यम से लगभग 11 दुकानें संचालित किये जाने की चर्चा आम है, तो वहीं शराब माफिया द्वारा खुलेआम शराब उपलब्ध कराने की चर्चाऐं भी सरगर्म है।
Comments
Post a Comment