सियासी हनक से हलाक आशा-आकांक्षायें सियासी सवालों के साथ अब ढूंढने होंगे सर्वकल्याण में समाधान

वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
बहुप्रतिक्षित मंत्री मंडल विस्तार के बाद हुई पहली बैठक में जिस तरह की ताकीद समस्या-समाधान और आमजन के बीच संपर्क तथा सेवा को लेकर मुखिया ने की है। अगर वह सार्थक हुई तो निश्चित ही सेवा कल्याण के क्षेत्र में सार्थक परिणाम लोगों के सामने होंगे। मगर जिस तरह से कोरोना संक्रमण का प्रकोप समूचे म.प्र. मंे बढ रहा है उसके बीच लोगों से संपर्क और समस्या समाधान फिलहाल दूर की कोणी ही जान पडते है। मगर कहते है कि इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं, बस जरूरत होती है सार्थक सोच के साथ एक सफल प्रयास की, अगर प्रयास का दौर और समाधान का बोध सत्ता और आमजन के बीच संतुलन बैठाने में सफल रहा तो निश्चित ही आम आशा-आकांक्षाओं के लिए सत्ता की यह सार्थक पहल कही जायेगी। 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता