सियासी हनक से हलाक आशा-आकांक्षायें सियासी सवालों के साथ अब ढूंढने होंगे सर्वकल्याण में समाधान
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
बहुप्रतिक्षित मंत्री मंडल विस्तार के बाद हुई पहली बैठक में जिस तरह की ताकीद समस्या-समाधान और आमजन के बीच संपर्क तथा सेवा को लेकर मुखिया ने की है। अगर वह सार्थक हुई तो निश्चित ही सेवा कल्याण के क्षेत्र में सार्थक परिणाम लोगों के सामने होंगे। मगर जिस तरह से कोरोना संक्रमण का प्रकोप समूचे म.प्र. मंे बढ रहा है उसके बीच लोगों से संपर्क और समस्या समाधान फिलहाल दूर की कोणी ही जान पडते है। मगर कहते है कि इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं, बस जरूरत होती है सार्थक सोच के साथ एक सफल प्रयास की, अगर प्रयास का दौर और समाधान का बोध सत्ता और आमजन के बीच संतुलन बैठाने में सफल रहा तो निश्चित ही आम आशा-आकांक्षाओं के लिए सत्ता की यह सार्थक पहल कही जायेगी।
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
बहुप्रतिक्षित मंत्री मंडल विस्तार के बाद हुई पहली बैठक में जिस तरह की ताकीद समस्या-समाधान और आमजन के बीच संपर्क तथा सेवा को लेकर मुखिया ने की है। अगर वह सार्थक हुई तो निश्चित ही सेवा कल्याण के क्षेत्र में सार्थक परिणाम लोगों के सामने होंगे। मगर जिस तरह से कोरोना संक्रमण का प्रकोप समूचे म.प्र. मंे बढ रहा है उसके बीच लोगों से संपर्क और समस्या समाधान फिलहाल दूर की कोणी ही जान पडते है। मगर कहते है कि इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं, बस जरूरत होती है सार्थक सोच के साथ एक सफल प्रयास की, अगर प्रयास का दौर और समाधान का बोध सत्ता और आमजन के बीच संतुलन बैठाने में सफल रहा तो निश्चित ही आम आशा-आकांक्षाओं के लिए सत्ता की यह सार्थक पहल कही जायेगी।
Comments
Post a Comment