बिगडे ढर्रे पर सुधार की कोशिश सांसत में शहरवासी

विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
शिवपुरी। जिस उत्साह के साथ शिवपुरी में कोरोना के खिलाफ जंग शुरू हुई थी चार माह गुजरते ही अब वह चारोखाने चित दिखाई पडती है। कोरोना के कोहराम ने विगत चार माह से सिर्फ कोरोना ही नहीं शेष अन्य बीमारियों से जूझते लोगों का जहां जीवन नरक बना दिया, तो वहीं दूसरी ओर रोजमर्रा की मजदूरी कर पेट भरने वाले या मध्यम दर्जे के व्यवसाय करने वालों को खून के आंसू रूलाने छोड दिया है। अब जबकि यह बीमारी और संक्रमणकाल के रूप में इस मौसम को जाना जाता है। ऐसे में एक तो बारिस का न होना। वहीं पेयजल संकट से अभी भी दो-चार होना तथा मच्छरों की बढती भरमार और आये दिन निकलते संक्रमितों ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। बगैर किसी प्रमाणिक संरचना के सेवकांे का निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन इस बात का प्रमाण है कि कितनी अक्षम, असफल व्यवस्था के हम साक्षी है। सुना है कोरोना पर नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन ने एक सटीक शुरूआत करने की कोशिश अवश्य की है। मगर वह कितनी सार्थक सिद्ध होगी फिलहाल भविष्य के गर्भ में है। 
कारण व्यवहारिक अनुभव से अनभिज्ञ निर्णय और संचालन की र्निजीवता इस बात का प्रमाण है कि जरा-सी चूक ने समूचे शहर को कितने बडे संकट में झौंक दिया है। काश नौकरी करने की बैवसी के जगह लोगों ने व्यवहारिक पुरूषार्थ दिखाया होता और लोगों की मदद से कोरोना के खिलाफ संघर्ष को सर अंजाम दिया होता, तो वर्षो से कष्ट भोगते उस शहर को जिन्दगी मौत के खेल में उलझ अपनी बहुमूल्य जिन्दगियों को दांव न लगाना पडता। शायद इस सच को शहर के लोग समझ पाये और शासन समय रहते सदजनो के सहयोग से सदमार्ग निकाल इस भयाभय बीमारी से शहर को बचा पाये।

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता