कोरोना ने बैठाला जीवन का भट्टा दहशत में लोग

वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
विगत माहों से जब से कोरोना ने दस्तक दी है तभी से मानवीय जीवन हाल-बेहाल बना हुआ है। कभी जिन्दा रहने जीवोपात्र्जन का संघर्ष तो कभी कोरोना से बचने स्वास्थ्य की चिन्ता, जिसके लिए लोगों ने घरों में रह कष्ट भी भोगा और सुनहरे भविष्य का दंश भी झेला। मगर अब जब कोरोना के दस्तक दिये 4 महीने पूर्ण होने को है। ऐसे में कोरोना की बढती रफ्तार ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। अब न तो लोगों की ट्रवल-हिस्ट्री तैयार हो पा रही और न ही संक्रमित व्यक्ति को संक्रमण के कारण मालूम हो पा रहे है। मगर कहते है कि जब जीवन ही स्वकल्याण की सोच में अचेतन हो ऐसे में सर्वकल्याण और संक्रमण से बचाव फिर कैसे संभव है। यह आज सभी को समझने वाली बात होना चाहिए। ये अलग बात है कि आज भी लोग कोरोना संक्रमण के प्रति सजग न हो, मगर आने वाले दिनों में यहीं हाल रहा तो मानवीय जीवन दवा आने तक बडे गहरे संकट में सावधानी के आभाव में पढने वाला है। जो न तो जीवन के हित में और न ही मानवता के हित मेे।  

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता