राजधर्म के आभाव में बढता जीवन का संकट लापरवाही बनी दुश्मन

वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
जिस तरह से विश्व भर में कोरोना विस्फोट हुआ है उसके चलते संक्रमितों की संख्या एक करोड के पार है वहीं भारत में ही आंकडा दस लाख को छूने आतुर है, तो वहीं म.प्र. ने भी बीस हजार संक्रमितों का आंकडा पार कर लिया है। देखा जाए तो जिस तरह से ग्वालियर-चंबल ने संक्रमितों के मामले में रफ्तार पकडी उसमें खासकर शिवपुरी जिले में आये दिन संक्रमित निकलने की जो श्रृंखला शुरू हुई वह टूटने का नाम ही नहीं ले रही और कुछ ही दिन में संक्रमितों की संख्या 231 के करीब जा पहुंची, जो अब लोगों के लिए चिन्ता का विषय बन गया है। देखा जाए तो जिस तरह से रोजगार राशन पानी की सप्लाई से जान छुडाने अनियंत्रित तरीके से अन-लाॅकडाउन की शुरूआत हुई उसने सारी व्यवस्थाओं को धरासाई कर दिया। साथ ही उपचुनावों की आहट और जीत-हार के दांव में जुटे सियासी दलों की निर्भीकता ने भी आग में घी का ही काम किया। मगर कहते है कि विगत 70 वर्षो में प्रशासनिक दक्षता की जो परिपार्टी शुरू हुई वह थमने का नाम नहीं ले रही। वर्तमान समय में सच से मुंह छुपाने और सही समय पर सच न बोलने की जो आपराधिक प्रवृति बढी है वह मानवीय जीवन के लिए चिन्ता का विषय है। कहते है दुनिया में कभी कोई ऐसी समस्या नहीं रही जिसका न हो। बशर्ते इंसान के अंदर संकल्प शक्ति प्रबल होना चाहिए यहीं संकल्प शक्ति का आभाव आज मानव जीवन के लिए सबसे बडा संकट है। काश इस सच को लोग समझ पाये। 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता