शासकीय भवनों पर कुपात्रों का कब्जा राम राज्य की मिशाल बनता शिवपुरी शहर
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।

जिस तरह से शासकीय भवनों के लिए पात्र महिनों लाईन में लगे रहते है वहीं कई अपात्र अर्थात कानूनी रूप से कुपात्र लोग शासकीय भवनों में वर्षो से कब्जा जमाये बैठे है, न तो उनको किसी कानून की परवाह है और न ही अब आलाधिकारी इतने सक्षम दिखाई देते है कि वह कानून का पालन इन कुपात्रों से करा सके। कहने को शिवपुरी शहर में जिला प्रशासन, जल संसाधन, पीडब्लूडी के अधीन कई भवन शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों के लिए मौजूद है। मगर भवन आवंटन का ढर्रा ऐसा बिगडा है कि कई तो सेवानिवृत होने के बावजूद शासकीय भवन नहीं छोडना चाहते, तो कई जिले से या जिला मुख्यालय से वाहन स्थानानातांरण होने के बावजूद मकान छोडना नहीं चाहते। बैवस जिला प्रशासन, जल संसाधन और पीडब्लूडी में हालात ये है कि कोई किसी की सुनना नहीं चाहता। बहरहाल अराजकपूर्ण माहौल के बीच लाईन में लगे कर्मचारियों को उम्मीद है कि कभी तो प्रशासन उनकी भी सोचेगा। जिससे वह पात्रता अनुसार शासकीय भवन हासिल कर शुकून से रह सके।
Comments
Post a Comment