शासकीय भवनों पर कुपात्रों का कब्जा राम राज्य की मिशाल बनता शिवपुरी शहर

विलेज टाइम्स समाचार सेवा।

Unique initiative of the Principal of Government School in Jhajjar ...

जिस तरह से शासकीय भवनों के लिए पात्र महिनों लाईन में लगे रहते है वहीं कई अपात्र अर्थात कानूनी रूप से कुपात्र लोग शासकीय भवनों में वर्षो से कब्जा जमाये बैठे है, न तो उनको किसी कानून की परवाह है और न ही अब आलाधिकारी इतने सक्षम दिखाई देते है कि वह कानून का पालन इन कुपात्रों से करा सके। कहने को शिवपुरी शहर में जिला प्रशासन, जल संसाधन, पीडब्लूडी के अधीन कई भवन शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों के लिए मौजूद है। मगर भवन आवंटन का ढर्रा ऐसा बिगडा है कि कई तो सेवानिवृत होने के बावजूद शासकीय भवन नहीं छोडना चाहते, तो कई जिले से या जिला मुख्यालय से वाहन स्थानानातांरण होने के बावजूद मकान छोडना नहीं चाहते। बैवस जिला प्रशासन, जल संसाधन और पीडब्लूडी में हालात ये है कि कोई किसी की सुनना नहीं चाहता। बहरहाल अराजकपूर्ण माहौल के बीच लाईन में लगे कर्मचारियों को उम्मीद है कि कभी तो प्रशासन उनकी भी सोचेगा। जिससे वह पात्रता अनुसार शासकीय भवन हासिल कर शुकून से रह सके। 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता