कलेक्टर ने जाना विकास कार्यो का हाल

वीरेंद्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
ये अलग बात है कि शिवपुरी में उपचुनाव संभावित है और राजनैतिक दल भी कमर कसकर मैदानों में कूंद चुके है। ऐसे में जिला प्रशासन के मुखिया तथा अपर कलेक्टर विकास का दौरा होना भले ही स्वभाविक हो। मगर कोरोना से जूझते जिले में बढती कोरोना संक्रमितों की संख्या ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल रख छोडे है।
ये अलग बात है कि कोरोना का शुरूआती दौर, जिस सजगकता संवेदनशीलता के साथ सफल रहा। मगर अनलाॅकडाउन और जबावदेह लोगों के गैर जिम्मेदारना व्यवहार से बडे मरीजों ने जिले के लोगों की तपस्या और प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर दिया हो। मगर जिले में संक्रमितों की रिकवरी दर दुरूस्त है। ये अलग बात है कि अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है इसलिये विकास कार्यो के साथ कोरोना नियंत्रित कार्यक्रम में कसावट की अहम जरूरत है। जिस तरह से मरीज निकल रहे है और सरकारों के आदेश-निर्देश पल-पल बदल रहे है वह न तो राज्य के हित में और न ही आमजन के हित मे है। 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता