11 सितम्बर को संभावित सिंधिया और शिवराज के आगमन की चर्चा जोरो पर प्रशासन ने की व्यवस्थायें चाकचैबंद

वीरेन्द शर्मा

विलेज टाइम्स समाचार सेवा।

जैसे-जैसे उपचुनाव की तैयारियां अंतिम रूप ले रही है और जिला प्रशासन मुख्यमंत्री और राज्यसभा संासद पूर्व केन्द्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया की संभावित यात्राओं को लेकर एलर्ट मोड पर जिसकी चर्चाऐं जोरों पर है। उसे देखकर लगता है कि संभावतः 11 सितम्बर को दोनों ही भाजपा के वरिष्ठ नेता ग्वालियर-चंबल के दौरे पर रहेंगे। ये अलग बात है कि सिंधिया का दौरा कार्यक्रम जारी हो चुका है, तो वहीं म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का दौरा कार्यक्रम अभी स्पष्ट नहीं। अगर अपुष्ट सूत्रों की माने तो भाजपा के दोनों ही वरिष्ठ नेता भूमिपूजन लोकार्पण के साथ सभाऐं सम्बोधित कर सकते है। मगर चर्चाओं का क्या चर्चा तो होती ही सुर्खियां समंेटने के लिए, सो 11 सितम्बर का संभावित दौरा लगभग तय माना जा रहा है। देखना होगा कि क्या नेतागण एक साथ मंच साझा करेंगे या फिर अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे। क्योंकि सिंधिया का तीन दिवसीय दौरा ग्वालियर-चम्बल का स्पष्ट है जो कार्यक्रम अनुसार हेलिकाॅप्टर द्वारा ग्वालियर-चम्बल के सभी उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में होना है। 


Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता