विधायक नहीं कांग्रेस का मुख्यमंत्री गद्दार है सिंधिया परिवार का लक्ष्य राजनीति नहीं जनसेवा रहा है: सिंधिया मोदी जी के नेतृत्व में भारत परम वैभव प्राप्त करेगा: नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ सरकार ने जनता से धोखा, बैमानी, गद्दारी की है: शिवराज सिंह 2023 तक सभी को पेयजल, आवास उपलब्ध होगा
वीरेन्द शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
पोहरी/शिवपुरी/म.प्र.। मुरैना से शुरू हो आज शिवपुरी जिले के पोहरी में जिस तरह से म.प्र. की पूर्व कांग्रेस सरकार और उसके मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ को आडे हाथों लें, जो आरोपों की झडी भाजपा नेताओं ने लगाई, उसे देख-सुनकर अब किसी को संदेह नहीं होना चाहिए कि उपचुनाव की अनौपचारिक शुरूआत म.प्र. में हो चुकी है। जिस तरह से पोहरी में सैकडो करोड के भूमिपूजन, लोकार्पण पश्चात म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह और पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की पूर्व कमलनाथ सरकार और उस सरकार के मुख्यमंत्री पर सियासी हमला बोला है उसके जबाव भले ही भविष्य के गर्भ में हो। मगर जीत, समर्थन, आर्शीवाद का आश्वासन हाथ उठाकर तीनों नेताओं ने जनता से अवश्य लिया है। जहां सबसे पहले उपस्थित जन समूहों को सम्बोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यसभा संासद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह स्पष्ट किया कि वे जब से सांसद बने उन्होंने जनसेवा, विकास का झण्डा उठा जनाकांक्षा अनुरूप अपना निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन किया है। क्योंकि सिंधिया परिवार का लक्ष्य हमेशा से जनसेवा रहा है न कि राजनीति और गद्दार विधायक नहीं कांग्रेस सरकार का मुख्यमंत्री है। वहीं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि निर्माण विकास नेतृत्व जनसेवा भाजपा का चरित्र है और मोदी जी के नेतृत्व में हमारा भारत परम वैभव प्राप्त करेगा। वहीं म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने गरीब जनता बेरोजगार युवा छात्र-छात्राओं, किसान, आदिवासी, भांजे-भांजी और मातृ-शक्ति के साथ धोखा, बैमानी गद्दारी की है जनकल्याण मानव विकास राहत योजनाओं को रोक जनता के साथ कमलनाथ सरकार ने सिर्फ धोखा ही नहीं, अपने साथियों के साथ विश्वासघात भी किया है जो लोग लोक जनहित के मुद्दों पर जिन्हें सडक पर उतरने की चुनौती देते थे जनाकांक्षाओं ने उन्हें स्वयं सडक पर पहुंचा दिया जो मुख्यमंत्री अपने विधायकों को चलो-चलो पैसा नहीं कहकर चलता करता था आज उन्हें ही सरकार से चलता होना पडा है। अंत में शिवराज सिंह चैहान ने जनकल्याण से जुडी योजनाओं की पुनः शुरूआत के आश्वासन के साथ 2023 तक सभी आवासहीनों को आवास और हर गांव को सहज शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की बात कही।

Comments
Post a Comment