मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में उत्पादन शुरू विलेज टाइम्स की पहल रंग लाई शिवपुरी में पोषण आहर उत्पादन ईकाई में उत्पादन शुरू
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
ज्ञात हो कोलारस उपचुनाव 2018 में जब वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान चुनावी प्रचार कर रहे थे उस दौरान सभा पश्चात विलेज टाइम्स द्वारा मुख्यमंत्री से रोजगार को लेकर सवाल किया था तब मुख्यमंत्री बोले थे कि हमने अजीविका मिशन के माध्यम से हजारों बहन-बेटियों को रोजगार उपलब्ध कराये है। मगर वह 25 लाख लोगों को सहज उपलब्ध होने वाले रोजगार से चुप्पी साध गये। ये अलग बात है कि उन्होंने भोपाल पहुंचते ही आलाधिकारियों के साथ रोजगार को लेकर बैठक की और हर संभाग में कोई न कोई ऐसी रोजगार यूनिट स्थापित करने का कडा संदेश अपने मातहतों को दिया। परिणाम कि आनन-फानन में प्रदेश भर के हर संभाग में यूनिट लगाने की चर्चाऐं चली। उसी दौरान शिवपुरी में भी प्राथमिकता के आधार पर यूनिट लगाने की पहल हुई। ये अलग बात है कि उनकी इस सरकार और आज पुनः मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवपुरी में पोषण आहार यूनिट बनकर तैयार है। अगर सूत्रों की माने तो उसमें उत्पादन भी शुरू हो चुका है। अगर खबरों की माने तो जिस तरह के आरोप पोषण आहार को लेकर सरकार पर लगे थे उससे निजात पाने की दिशा में भी प्रदेश भर में पोषण आहार यूनिटों को लगाने की शुरूआत हुई। मगर सच जो भी हो, लेकिन यह सत्य सामने है कि विशुद्ध रूप से मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप आज शिवपुरी में नवनिर्मित पोषण आहार ईकाई में उत्पादन शुरू हो चुका है जो शिवपुरी के लिये उपलब्धि कही जा सकती है।

Comments
Post a Comment