सीएम की संभावित यात्रा को लेकर प्रशासन जुटा तैयारियों में उपचुनाव से पूर्व की रिहर्सल

वीरेन्द्र शर्मा

विलेज टाइम्स समाचार सेवा।

जैसा कि सभी को विधित है कि म.प्र. में तख्ता पलट के बाद उपचुनाव होना तय है और उसी तारतम्य में सभी राजनैतिक दल दबे पांव अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे है। चूंकि मालवा सहित ग्वालियर-चम्बल और बुंदेलखण्ड में कडे संघर्ष की संभावना प्रबल है। ऐसे में प्रशासन चुनाव से पूर्व सरकार द्वारा कुछ जनहित और विकास से जुडी योजनाओं की घोषणा और भूमिपूजन या फिर लोकार्पण जैसे कार्यक्रम हो सकते है। अगर हम बात गुना संसदीय क्षेत्र की करें, जो सियासी तौर पर इस उपचुनाव में दलों के लिये नाक का बाल साबित हो सकता है। इस संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में जहां प्रशासन युद्ध स्तर पर हैलीपेड, एपरोच सडकों के निर्माण में जुटा है, तो वहीं दूसरी ओर उन विकास कार्यो की सूचियां और उनके नाम, खंगाले जा रहे है जिनका या तो लोकार्पण किया जाना है या फिर भूमिपूजन होना है। बहरहाल सच क्या है ये तो सत्ता और प्रशासन के लोग ही जाने। मगर जिस तरह की हलचल प्रशासनिक हल्कों में बडी है वह तो फिलहाल यहीं जुगाली करती नजर आती है।

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता