सीएम की संभावित यात्रा को लेकर प्रशासन जुटा तैयारियों में उपचुनाव से पूर्व की रिहर्सल
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
जैसा कि सभी को विधित है कि म.प्र. में तख्ता पलट के बाद उपचुनाव होना तय है और उसी तारतम्य में सभी राजनैतिक दल दबे पांव अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे है। चूंकि मालवा सहित ग्वालियर-चम्बल और बुंदेलखण्ड में कडे संघर्ष की संभावना प्रबल है। ऐसे में प्रशासन चुनाव से पूर्व सरकार द्वारा कुछ जनहित और विकास से जुडी योजनाओं की घोषणा और भूमिपूजन या फिर लोकार्पण जैसे कार्यक्रम हो सकते है। अगर हम बात गुना संसदीय क्षेत्र की करें, जो सियासी तौर पर इस उपचुनाव में दलों के लिये नाक का बाल साबित हो सकता है। इस संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में जहां प्रशासन युद्ध स्तर पर हैलीपेड, एपरोच सडकों के निर्माण में जुटा है, तो वहीं दूसरी ओर उन विकास कार्यो की सूचियां और उनके नाम, खंगाले जा रहे है जिनका या तो लोकार्पण किया जाना है या फिर भूमिपूजन होना है। बहरहाल सच क्या है ये तो सत्ता और प्रशासन के लोग ही जाने। मगर जिस तरह की हलचल प्रशासनिक हल्कों में बडी है वह तो फिलहाल यहीं जुगाली करती नजर आती है।

Comments
Post a Comment