मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एलर्ट मोड पर प्रशासन
नीरज जाटव
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
जिस तरह से जिला मुख्यालय स्थित ऐसे कार्यालय जहां आमजन का अपनी समस्याओं को लेकर सम्पर्क बना रहता है उनकी दहलीजों पर खिचा सन्नाटा कोरोनाकाल की दलील में भले छिप जाये। मगर अपुष्ट सूत्रों की माने तो सारा अमला सत्ता के मुखिया के शिवपुरी आगमन को लेकर दिन रात व्यवस्थाओं में जुटा है। जैसा जिस विभाग का कार्य उस विभाग से जुडी योजनाओं का आमजन को लाभ दिलाने भूमि पूजन और लोकार्पण के सहारे सेवा कल्याण विकास के प्रदर्शन की तैयारी पूर्ण है। मगर अब इंतजार है तो सत्ता के मुखिया के आगमन का, जिसकों लेकर जहां जिला मुख्यालय पर सन्नाटा है, तो वहीं शासन मुखिया की यात्रा को लेकर प्रशासन एलर्ट मोड पर है।

Comments
Post a Comment