राजमाता विजयाराजे सिंधिया थीम रोड पर निर्माण कार्य ने जोर पकडा गड्डे भरने में जुटा लोकनिर्माण विभाग
नीरज जाटव
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
बारिस के चलते जिस तरह से शहर की सडकें क्षतिग्रस्त हुई और जिसकोे लेकर खबरों में कोहराम मचा था उसके मद्देनजर सरकार और स्थानीय मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के सख्त निर्देश के चलते शहर भर की सडकों पर लोकनिर्माण विभाग ने गड्डे भरने का काम शुरू किया। जिसके चलते जहां सडके ज्यादा क्षतिग्रस्त थी वहां सडकों को मोर्टरेवल करने का कार्य किया जा रहा है, तो वहीं म.प्र. शासन की केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट तथा शहर के बीच से गुजरने वाली राजमाता विजयाराजे सिंधिया थीम रोड का कार्य भी गुना की ओर से तीव्र गति से शुरू हो चुका है।
ये अलग बात है कि शहर के अंदर जहां विद्युत पोल गाढने और नाली निर्माण का कार्य जोरों पर है, तो वहीं ठेकेदार द्वारा दिन-रात मशीनों के सहारे थीम रोड निर्माण को गति देने का कार्य किया जा रहा है। बीच बारिस में जिस तरह से सडकों में गड्डे और कहीं-कहीं पुरानी सडक के परखच्चे उड गये थे जिसको लेकर स्थानीय लोगों एवं मीडिया में आक्रोश विगत कुछ दिनों से देखने मिल रहा था। देखना होगा कि थीम रोड निर्माण में जुटी कंपनी क्या समय सीमा में सडक निर्माण कार्य को पूरा कर पाती है और गड्डों से पटी सडके मोर्टरेवल मटेरियल के माध्यम से वाहनों की सडक पर इतनी सुगमता बढा पाती है। फिलहाल ठेकेदार और लोकनिर्माण विभाग की सक्रियता लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

Comments
Post a Comment