शासन की प्राथमिकता ही मेरी प्राथमिकता-अक्षय सिंह
फिलहाॅल आश्रय स्थल,आगनबाड़ी ही होगी आत्मनिर्भर का आधार, समय सीमा मे प्रचलित कार्य पूर्ण हो होगा प्रयास
आत्मनिर्भर प्रदेश मे शिवपुरी के योगदान पर जानकारी जनसम्पर्क मुहैया करायेगा।
वीरेन्द्र भुल्लेम.प्र. विलेज टाइम्स समाचार सेवा
म.प्र.- कोरोना कहर और उप चुनाव फिर स्थानिय चुनाव की तैयारियो के बीच आत्मनिर्भर प्रदेश की तैयारी और शिवपुरी के योगदान को लेकर संक्षिप्त चर्चा के दौरान कलेक्टर शिवपुरी अक्षय सिंह ने विलेज टाइम्स से कहा कि जो शासन की प्राथमिकता है वही उनकी भी प्राथमिकता है फिलहाॅल आश्रय स्थल,आॅगन बाड़ी का कार्य समय सीमा मे पूर्ण हो विस्तृत कार्य योजना तैयार होने पर जनसंपर्क के माध्यम से सभी को अवगत कराया जायेगा अलग अलग नही। इस दौरान कलेक्टर अति व्यस्थ दिखे मगर आत्मनिर्भर मे जिले की तैयारी को लेकर वह काफी गम्भीर दिखे । मगर उन्होने दौहराया की प्रचलित कार्य समय सीमा मे पूर्ण इस पर उनका जोर रहेगा।
विधि की आढ़ मे माल कूटता खनन माफिया
म.प्र.- शिवपुरी जिले मे अबैध खनन को लेकर जिस तरह से खबरो का बाजार गर्म है वह किसी से छिपा नही है मगर शासन है कि उसके कानो पर जू तक नही रैगती अब इसे सत्ताओं का खुला संरक्षण कहै या खनन माफिया से खनन विभाग की मिली भगत जो सरेआम अबैध उत्खनन पर विराम और स्थानान्तिरित हो चुके खनन अधिकारी को रिलीव नही किया जा रहा बहरहाॅल जो भी हो फिलहाल तो खनन माफिया जमकर मालाई कूटने मे जुटा है सच क्या है इन खबरो का यह तो शासन जाने या फिर सत्ता जिनकी जबाबदेही अबैधा खनन रोकने की है।

Comments
Post a Comment