लाखों की लूट का खुलाशा जल्द होगा-चन्देल

वीरेन्द्र भुल्ले

म.प्र.- विलेज टाइम्स समाचार सेवा

म.प्र.- शिवपुरी जिले के कोलारस नगर में हुई खुलेआम लाखो की लूट का खुलाशा जल्द होगा उक्त बात शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह चन्देल ने विलेज टाईम्स से कार्यालय प्रागंण में आम लोगो कि सुनवाई के दौरान कही उन्होने कहा कि इस जघन्य लूट का खुलाशा करने और अरोपियो की धरपकड़ के लिये होनहार, जाॅबाज पुलिस अधिकारियो की टीम को लगाया गया है।और अरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफत मे होगे तो वही दूसरी ओर खुले में चल रही जनसुनवाई पर चन्देल का कहना था कि इससे जहाॅ आवेदक स्वयं को सहज मेहसूस करते है तो वही दूसरी ओर उन्है इन्तजार भी नही करना पड़ता मेरी कोशिस होती है कि समस्या का समाधान तत्काल हो और लोगो को निराश न होना पढ़े। अगर यो कहै कि इस आई. पी.एस. की सफलता का राज ही उनकी सहजता है तो कोई अतिसंयोक्ति न होगी और शान्त चित से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान खोज लेना उनकी खाशियत है अभी हाॅल मे जिन्दा पकड़े गये 45000 का ईनामी डकैत गुर्जर इस बात का प्रमाण कि सार्थकता सिद्ध करने किसी शोर की नही सही समय पर सटीक निर्णय और शान्त चित की आवश्यकता होती है। 


Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता