पुलिस की प्रमाणिकता सिद्ध करता पुलिस कप्तान एस. ओ. सहित 5 पुलिस कर्मी निलंबित
म.प्र.- कौन कहता है कि निष्ठापूर्ण कर्तव्य निर्वहन मे बड़ी बाधाये होती है अगर आप कर्तव्य के प्रति निष्ठ है और ली गई शफत के प्रति आपकी सच्ची आस्था है तो कोई कारण नही जो आप अपने कर्तव्य निर्वहन मे असफल अक्षम सिद्ध हो सामुदायिक पुलिसिंग से लेकर 50-50 के जघन्य डकैत अपराधियो को सीखचो के पीछे पहुचाने पुखता इन्तजाम करने बाला पुलिस कप्तान निष्ठा को लेकर इतना सख्त भी हो सकता कि अपने 1-2 नही पूरे 5 कर्मियो पर भी सख्त कार्यवाही करते हुये निलंबित कर दे। मगर म.प्र. के शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल ने समुचे अमले को ही नही सभी को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि कर्तव्य निर्वहन मे कोताही किसी भी स्थति मे बर्दास्त नही की जायेगी फिर इस दायरे मे मातहत हो या फिर अपराधि हो।

Comments
Post a Comment