जिसका का डर था आखिर वही हो रहा है, दिल्ली में किसान आन्दोलन बैक फुट पर सत्ता सरकार अहंकार मे मिट गये न जाने कितने वंश, अहंकार ही वह शत्रु था जो ले डूबा रावण और कंश सत्य को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर बखेड़ा व्ही. एस. भुल्ले म.प्र. विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.- नये कृषि कानून को लेकर दिल्ली की सीमाओ पर मचे बखेड़ा का सत्य जो भी हो आखिर हो वही रहा है जिसका डर पहले से था शायद सत्ता की खातिर आमजन के आगे ढोक लगा सत्ता हथियाने बालो यह इल्म नही रहता कि वोट की खातिर वह जो आचरण प्रस्तुत कर जिस संस्कृति को जन्म दे रहै है आज नही तो कल उसका हिसाब किताब सत्ता और सियासत दोनो को ही देना है मगर 72 बर्षो मे मुगालतो की माहिर सियासत यह भूल जाती है कि हर चीज का अन्त सुनिश्चित है । यह कटु सच है देखा जाये तो जिस अहंकार के रथ पर सबार सत्ताये सर्बकल्याण का परचम फहरा सम्राट बनने आतुर रहती है और समय बैसमय अश्व मेघ यज्ञ का आयोजन कर राष्ट्र् जन कल्याण की समृद्धि खुशहाॅली की खातिर आहूतियाॅ देती नही थकती वह शायद भूल जाती है कि यह लोकतंत्र है जनतंत्र है इसमे सत्ता तभी तक सुरक्षित रहती है जब तक जन लोक कल्याण सुरक्षित, समृद्ध बना रहता है मगर जब जनहित राष्ट्र् हित पर आच आती है तो फिर वही होता है जो दिल्ली की सीमाओ पर हो रहा है बैसै भी यह कटु सच है कि जब जब उर्जा को बाधित कर सर्बकल्याण की कोशिस हुई परिणाम सार्थक सफल नही रहै फिर वह मानवीय उर्जा हो या फिर नैसर्गिक उर्जा परिणाम सामने है जिस ब्यबस्था मे 500 आन्दोलित कर्मियो को पुलिस को लाठी चलाना पढ़े ऐसी सत्ताओ कि संवेदन शीलता का अन्दाजा लगाया जा सकता है हो सकता है सत्ता का स्वभाव ही अहंकारी हो सो वह सेवा कल्याण के लिये काबिज होने के साथ ही अहंकारी हो जाती है बैसै भी कहाबत है कि अहंकार मे न जाने कितने मिट गये वंश अहंकार ही था जो ले डूबा रावण और कंश जय स्वराज। पुलिस की प्रमाणिकता सिद्ध करता पुलिस कप्तान एस. ओ. सहित 5 पुलिस कर्मी निलंबित म.प्र.- कौन कहता है कि निष्ठापूर्ण कर्तव्य निर्वहन मे बड़ी बाधाये होती है अगर आप कर्तव्य के प्रति निष्ठ है और ली गई शफत के प्रति आपकी सच्ची आस्था है तो कोई कारण नही जो आप अपने कर्तव्य निर्वहन मे असफल अक्षम सिद्ध हो सामुदायिक पुलिसिंग से लेकर 50-50 के जघन्य डकैत अपराधियो को सीखचो के पीछे पहुचाने पुखता इन्तजाम करने बाला पुलिस कप्तान निष्ठा को लेकर इतना सख्त भी हो सकता कि अपने 1-2 नही पूरे 5 कर्मियो पर भी सख्त कार्यवाही करते हुये निलंबित कर दे। मगर म.प्र. के शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल ने समुचे अमले को ही नही सभी को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि कर्तव्य निर्वहन मे कोताही किसी भी स्थति मे बर्दास्त नही की जायेगी फिर इस दायरे मे मातहत हो या फिर अपराधि हो।

 जिसका का डर था आखिर वही हो रहा है, दिल्ली में किसान आन्दोलन बैक फुट पर सत्ता सरकार 

अहंकार मे मिट गये न जाने कितने वंश, अहंकार ही वह शत्रु था जो ले डूबा रावण और कंश 

सत्य को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर बखेड़ा

व्ही. एस. भुल्ले


म.प्र. विलेज टाइम्स समाचार सेवा

म.प्र.- नये कृषि कानून को लेकर दिल्ली की सीमाओ पर मचे बखेड़ा का सत्य जो भी हो आखिर हो वही रहा है जिसका डर पहले से था शायद सत्ता की खातिर आमजन के आगे ढोक लगा सत्ता हथियाने बालो यह इल्म नही रहता कि वोट की खातिर वह जो आचरण प्रस्तुत कर जिस संस्कृति को जन्म दे रहै है आज नही तो कल उसका हिसाब किताब सत्ता और सियासत दोनो को ही देना है मगर 72 बर्षो मे मुगालतो की माहिर सियासत यह भूल जाती है कि हर चीज का अन्त सुनिश्चित है । यह कटु सच है देखा जाये तो जिस अहंकार के रथ पर सबार सत्ताये सर्बकल्याण का परचम फहरा सम्राट बनने आतुर रहती है और समय बैसमय अश्व मेघ यज्ञ का आयोजन कर राष्ट्र् जन कल्याण की समृद्धि खुशहाॅली की खातिर आहूतियाॅ देती नही थकती वह शायद भूल जाती है कि यह लोकतंत्र है जनतंत्र है इसमे सत्ता तभी तक सुरक्षित रहती है जब तक जन लोक कल्याण सुरक्षित, समृद्ध बना रहता है मगर जब जनहित राष्ट्र् हित पर आच आती है तो फिर वही होता है जो दिल्ली की सीमाओ पर हो रहा है बैसै भी यह कटु सच है कि जब जब उर्जा को बाधित कर सर्बकल्याण की कोशिस हुई परिणाम सार्थक सफल नही रहै फिर वह मानवीय उर्जा हो या फिर नैसर्गिक उर्जा परिणाम सामने है जिस ब्यबस्था मे 500 आन्दोलित कर्मियो को पुलिस को लाठी चलाना पढ़े ऐसी सत्ताओ कि संवेदन शीलता का अन्दाजा लगाया जा सकता है हो सकता है सत्ता का स्वभाव ही अहंकारी हो सो वह सेवा कल्याण के लिये काबिज होने के साथ ही अहंकारी हो जाती है बैसै भी कहाबत है कि अहंकार मे न जाने कितने मिट गये वंश अहंकार ही था जो ले डूबा रावण और कंश जय स्वराज।

पुलिस की प्रमाणिकता सिद्ध करता पुलिस कप्तान

एस. ओ. सहित 5 पुलिस कर्मी निलंबित

म.प्र.- कौन कहता है कि निष्ठापूर्ण कर्तव्य निर्वहन मे बड़ी बाधाये होती है अगर आप कर्तव्य के प्रति निष्ठ है और ली गई शफत के प्रति आपकी सच्ची आस्था है तो कोई कारण नही जो आप अपने कर्तव्य निर्वहन मे असफल अक्षम सिद्ध हो सामुदायिक पुलिसिंग से लेकर 50-50 के जघन्य डकैत अपराधियो को सीखचो के पीछे पहुचाने पुखता इन्तजाम करने बाला पुलिस कप्तान निष्ठा को लेकर इतना सख्त भी हो सकता कि अपने 1-2 नही पूरे 5 कर्मियो पर भी सख्त कार्यवाही करते हुये निलंबित कर दे। मगर म.प्र. के शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल ने समुचे अमले को ही नही सभी को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि कर्तव्य निर्वहन मे कोताही किसी भी स्थति मे बर्दास्त नही की जायेगी फिर इस दायरे मे मातहत हो या फिर अपराधि हो।


Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता