बड़े ऐलान के साथ स्थानीय सरकारो के चुनावो में आगाज करेगी वीर सेना,हर युवा तक संदेश पहुॅचाने का लक्ष्य
नीरज जाटव
म.प्र. विलेज टाइम्स समाचार सेवा
स्वराज से प्रभावित आचार्य ने अनौपचारिक चर्चा के दौरान कहा कि वीर सेना अन्तिम लक्ष्य प्राप्ति तक सहयोग और संघर्ष के साथ वैचारिक संवर्धन का रास्ता नही छोड़ेगी और म.प्र. मे आशन्न स्थानीय सरकारो के चुनावो मे बड़े ऐलान के साथ अपना आगाज करेगी तथा विभिन्न माध्यमो से हर युवा तक समृद्धि खुशहाॅली के लिये कौनसा मार्ग मुनासिब है और कैसै लोग युवाओ बुजुर्गो, बच्चो का जीवन समृद्ध खुशहाॅल बना सकते है तथा अनुशासित जीवन के साथ आत्म निर्भर बन स्वराज की कल्पना को साकार कर सकते है क्योकि बर्तमान समय और नेतृत्व समर्थ सक्षम साबित हो सकता है जल्द जमीनी स्तर पर वीर सेना नजर आयेगी । अन्त मे उन्होने कहा कि देश युवा है मगर सटीक दिशा के अभाव मे युवा शक्ति तथा सामर्थ का भरपूर उपयोग नही हो पा रहा जिसके लिये वीर सेना वो माध्यम होगा जिससे लोग युवा बगैर किसी व्यावधान के अपनी आशा आकांक्षाओ की पूर्ति खुद कर सकेगे।

Comments
Post a Comment