पनिहारी के जंगल मे तेंदुये का हमला,एक घायल
वीरेन्द्र भुल्ले
म.प्र. विलेज टाइम्स समाचार सेवा
अबैध शराब, खनन, तेंदुपत्ता के नाम कुख्यात म.प्र. के शिवपुरी जिले के पिछोर रेंज के अंतर्गत आने बाले देवगढ़ के ग्राम पनिहारी के विजयराम को एक जंगली तेंदुये ने हमला का घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जिसकी हालत फिलहाॅल खतरे से बाहर बतायी जा रही है सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहॅची और घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा ज्ञात हो कि यह यह रेंज खनन और तेंदु पत्ता के नाम से भी कुख्यात है कभी इस क्षैत्र में बड़े पैमाने पर अबैध गांजे की खेती पकड़ी जाती थी तो आज कल यह क्षैत्र बड़े पैमाने पर अबैध शराब पकड़े जाने को लेकर चर्चा मे बना रहता है फिलहाॅल तो विजय राम कैसे घायल हुआ तेंदुये ने कैसै क्यो हमला किया इसकी जांच चल रही है।

Comments
Post a Comment