समृद्धि के सपने को साकार करने सार्थक संघर्ष को तैयार वीर सेना


अधिक से अधिक युवा जोड़ने का लक्ष्य, संजीव जी

नीरज जाटव 

विलेज टाइम्स समाचार सेवा 


वीर सेना संयोजक संजीव जी ने विशेष चर्चा के दौरान विलेज टाइम्स से कहा कि  युवाओ की समृद्धि के सपने को साकार करने वीर सेना जय जननी जय वीर सेना के नारे को लेकर सार्थक संघर्ष को तैयार है जिसमे पहला लक्ष्य अधिक से अधिक युवाओ तक पहॅुच बना उन्है जोड़ने का कार्य वीर सेना करेगी जिससे समृद्ध जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर उनके सपनो साकार करने का मार्ग प्रस्त हो सके जिसके लिये जनजागरण से लेकर उनके सामर्थ अनुसार उन्हे सार्थक पुरूषार्थ के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा जिससे वह आत्म निर्भर बन स्वयं के जीवन के साथ लोगो के जीवन समृद्ध बनाने मे अपनी मानवीय भूमिका उम्दा प्रदर्शन कर अपने जीवन को सार्थक सिद्ध कर सके उन्होने कहा कि युवा आज जिस निराशा भाव से ग्रस्त है वह जीवन और मानव समाज दोनो के लिये दुखद है इसलिए मार्ग खोजना और मानवीय जीवन की सिद्धता हर युवा ही नही हर नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए मार्ग कठिन है मगर जीवन मे  असंम्भव कुछ भी नही क्योकि हमारा नारा है कौन लड़ेगा, हम लड़गे, कौन जीतेगा, हम जीतेगे जय जननी, जय वीर सेना ।

 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता