समन्वय के साथ कार्य करे, सभी का लक्ष्य सेवा कल्याण होना चाहिए, किसान सम्मेलन मे की सिरकत
म.प्र. विलेज टाइम्स समाचार सेवा
म.प्र. सरकार द्वारा आयोजित डिजिटल किसान सम्मेलन मे सिरकत करने आयी म.प्र. शासन की खेल युवा कल्याण मंत्री श्री मंत यसोधरा राजे सिंधिया ने प्रधानमंत्री के सम्बोधन पश्चात कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट है कि किसानो का भला हो और देश के प्रधानमंत्री की मंशा कृषि और किसान कल्याण को समर्पित है उन्होने अपने उदबोधन मे भी स्पष्ट किया है कि सरकार ने किसानो की भलाई के लिये क्या क्या कदम उठाये है तत्पश्चात उन्होने र्निधारित कार्यक्रम अनुसार कलेक्ट्र्ेट सभा कक्ष मे अधिकारियो के साथ बैठक भी की जिसमे उन्होने कहा हम सभी का लक्ष्य सेवाकल्याण है इसलिये हमे समन्वय के साथ कार्य करना है और धीमी गति से चल रहे कार्यो को गति देना है मुझे विश्वास है कि हम ऐसा ही करेगे । ज्ञात हो कि जिस तरह से म.प्र. शासन कि मंत्री अपने क्षैत्र के लगातार दौरे कर मातहतो मे जान फूकने मे लगी उससे इतना अवश्य हुआ है कि निर्माणाधीन विकास कार्यो मे अवश्य गति आयी है मगर उनका हालिया जोर कर्तव्य निर्वहन मे मर्यादा और जबाबदेही को लेकर कुछ अधिक है देखना होगा कि शासन के मातहत कर्तव्य की कसौटी पर कितने खरे उतर पाते है।

Comments
Post a Comment