टोपे की प्रतिमा से बीजक गायब
वीरेन्द्र शर्मा
म.प्र. शिवपुरी महान स्वतंत्रता सैनानी 1857 के वीर क्रान्तिकारी तात्या टोपे के प्रतिमा के नीचे लगे बीजक के नदारद होने की चर्चा आज शिवपुरी में बड़े जोर शोर से सरगर्म है मगर फिलहाॅल जबाब देह लोग चुप है प्रतिमा के नीचे लगा बीजक आखिर कहाॅ है कोई नही जानता या तो वह रखरखाव कर्ताओ का शिकार हो लिया या फिर उसे जानबूझकर कर पोत दिया गया यह तो प्रतिमा का रख रखाब करने बाले ही जाने मगर फिलहाॅल बीजक को लेकर शिवपुरी चर्चा सरगर्म है।

Comments
Post a Comment