नही बनी बात, क्या होगा सड़क पर संग्राम वार्ता विफल संघंर्ष का ऐलान


व्ही. एस. भुल्ले 

म.प्र. विलेज टाइम्स समाचार सेवा 


म.प्र.- कई दौर की वार्ता विफल होने के पश्चात अब यह तो तय है कि सरकार किसान संगठन अब सड़क पर समाधान के लिए आमने सामने होगे कारण की किसान जहाॅ कानून वापिसी पर अड़ गये है तो सरकार अभी भी मान मनोवल मे जुटी है सरकार चाहती है कि मिल बैठकर समस्या का समाधान किया जाये मगर जिस सियासत पर आज देश का संज्ञान है शायद अब उसके दिन लदने बाले है क्योकि विधि विरूद्ध कोई भी आचरण न तो सफल रहा न ही अब रहने बाला है फिर राजतंत्र रहा हो या फिर लोकतंत्र हो और लोकतांत्रिक विधि यह कहती है जब निर्णय एक निर्वाचित सरकार है जिसे विधि से 5 बर्ष का समय मिला है लोक कल्याण मे तो फिर इतना उताबलापन क्यो और जो राष्ट्र् जनहित के नाम अपनी रोटियाॅ सेक अपना सियासी इकबाल बुलन्द करना चाहते जब वह सत्ता मे आ जाय तो पलट ले इस निर्णय को जो इस सरकार ने लिया है विधि तो यही कहती है मगर दुर्भाग्य की यह चर्चा आज कोई नही करना चाहता क्योकि इसमे किसी के सियासी मसूबे पूरे नही होते यही कारण है कि दिल्ली से लेकर देश भर को न्याय अधिकार के नाम दहलाने की तैयारी है जो न तो राष्ट्र् जन हित मे न ही सियासत के हित मे आज यही समस्त राष्ट्र् जन और श्रेष्ठजनो को होनी चाहिए जय स्वराज। 


Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता