नरवर और ढला मे बनेगा यूको टूरिज्म केन्द्र
विलेज टाइम्स समाचार सेवा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार म.प्र. के शिवपुरी जिले मे वन विभाग नरवर और ढला मे यूको टूरिज्म शुरू जल्द ही करेगा हालाकि हालिया तौर वन विभाग के अधिकारियो द्वारा भ्रमण पश्चात पूरी प्रोजक्ट रिपोर्ट तैयार कर स्थानो का चयन यूको टूरिज्म के लिये किया गया है अगर शिवपुरी मे यह दो केन्द्र शुरू हो जाते है तो निश्चित ही यह आने बाले समय मे शिवपुरी पर्यटन क्षैत्र के लिये बड़ी उपलब्धि होगी ।

Comments
Post a Comment