तंत्र पर अंधविश्वास और अहंकार के आगे गिड़गिड़ाती समृद्धि


व्ही. एस. भुल्ले 


विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. 

कहते है सत्ता को अहम अहंकारी न होकर सहज सर्बकल्याणकारी होना चाहिए जिससे मानव कल्याण का कार्य सहज रूप से हो सके और प्राक्रतिक समृद्धि का लाभ सभी को समान रूप से मिल सके मगर सिस्टम पर हमारे अंघ विश्वास और अहंम अहंकार के चलते प्रतिभाओ के पास ऐसा कोई आॅपसन मौका ही नही जो वह सर्बकल्याण मे अपनी अधभुत प्रतिभा का प्रदश्र्रन कर स्वयं को सिद्ध कर पाये अभावो मे खेलता बचपन और मुफलिसी मे कटती जवानी और उम्मीदो मे अन्तिम बिदा लेता बुढ़ापा आज की सत्ताओ के आगे भले ही कोई सबाल न हो मगर मानवता का तो तकाजा बनता ही है ये अलग बात है कि लोकतंत्र मे चुनाव और जीत ही अब अहम मुददा रह गया हो मगर समृद्धि का तकाजा तो मानवता पर बनता ही है आखिर क्या कारण है जो जीवन अपनी समृद्धि पर कुलाछे भर शेष जीवन को समृद्ध बना सकता था वह आज बैवस मजबूर है आखिर क्या बैबसी मजबूरी है हमारी जो हम सब कुछ होने के बाबजूद हम बैहाल बने हुये है आज यही सब को समझने बाली बात होना चाहिए । जय स्वराज । 

 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता