स्थानीय सरकारो मे बजूद की जंग को तैयार वीर सैना
नीरज जाटब
विलेज टाइम्स समाचार सेवा
नैतिक समर्थन से लेकर सीधे स्थानीय सत्ता मे सहभागिता को संघर्षरत वीर सैना आसन्न स्थानीय निकाय पंचायत चुनावो मे अपनी माहती भूमिका के लिये तैयार है जिस तरह से लोगो के बीच वीर सैना की प्रमाणिकता लोकप्रियता बढ़ रही है उसके सार्थक परिणाम आने बाले समय मे पूरी प्रमाणिकता के साथ लोगो के सामने होगे उक्त बात वीर सैना संयोजक संजीब जी ने युवाओ को संबोधित करते हुये कही उन्होने कहा कि गाॅब गली की तरूणाई ही लोकतंत्र की वह ताकत है जिनके पुरूषार्थ से आत्मनिर्भर गाॅब गली का सपना गढ़ा जा सकता है और आम गरीब मजदूर किसान सहित पढ़े लिखे युवाओ के रोजगार सपने को पूर्ण कर उनका जीवन समृद्ध खुशहाॅल बनाया जा सकता है क्योकि 72 बर्ष की मौजूद सियासत ने यह सिद्ध कर दिया है की वह समृद्ध खुशहाॅल जीवन निर्माण मे असफल अक्षम सिद्ध हुये है और स्वस्वार्थ मे डूबी सियासत के चलते भबिष्य भी उज्जबल हो इसमे संदेह है क्योकि सेवाकल्याण विकास के नाम जिस तरह से विगत बर्षो मे जन धन और जन भावनाओ कि बरबादी हुई है या हो रही है वह किसी से छिपि नही इस लिये अब समय आ गया कि युवा अपने बुजुर्गो के मार्ग दर्शन सत्ता तक सफर तय करने लोकतांत्रिक विधि अनुरूप चुनावो मे भागीदारी सुनिश्चित कर गाॅब गली को जगाने मे जुट जाये काम कठिन हो मार्ग अवरूद्ध हो सकते है मगर सत्ता प्राप्ति तक न तो रूकना है न ही थमना है जीत हमारी होगी यह विश्वाश हर वीर सैनिक के अन्दर होना चाहिए। क्योकि हमारा लक्ष्य स्पष्ट है और नियत भी साफ समृद्ध खुशहाॅल जीवन और समृद्ध शसक्त राष्ट्र ।

Comments
Post a Comment