निर्माण अन्र्तराष्ट्र्ीय मानको के अनुरूप हो श्री मंत यसोधरा राजे सिंधिया
मंत्री ने किया ग्लोवल स्किल पार्क का निरीक्षण
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा
म.प्र. सरकार की मंत्री श्री मंत यसोधरा राजे सिंधिया ने भोपाल मे बन रहे ग्लोवल स्किल पार्क का निरीक्षण करते हुये उपस्थ्ति अधिकारियो को कहा कि पार्क निर्माण मे अन्र्तराट्र्ीय मानको का पालन सुनिश्चित होना चाहिए जिससे गुणवत्ता पूर्ण कार्य पश्चात उसका लाभ सही तरीके से मिल सके ज्ञात हो कि इस पार्क का निर्माण भोपाल स्थित नरेला संकरी मे 36 एकड़ भूमि पर 645 करोड़ की लागत से किया जा रहा है

Comments
Post a Comment