शिवपुरी के कालापानी कहै जाने बाले क्षैत्र का कायापलट 25 बर्षो ने बदला स्वयं का इतिहास
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
आज से 25 बर्ष पूर्व सबसे पिछड़ा तो कभी शिवपुरी जिले का काला पानी कहा जाने बाला क्षैत्र इतनी जल्द सड़क सिचाई के क्षैत्र मे इतिहास पलट अग्रणी पंति मे खड़ा होगा किसी ने सपने मे भी न सोचा होगा मगर आज यह एक कटू सच है कि इस क्षैत्र मे जहां मजबूत सड़को का जाल बिछ चुका है तो वही दूसरी ओर सिचाई क्षैत्र मे भी यह आत्मनिर्भर हो चुका है तो कोई अतिसंयोक्ति न होगी वेतबा ओर महुअर नदियो और इन नदियो पर बनी संरचनाओ से जहां यह क्षैत्र पूर्ण सिंचित होने की ओर अग्रसर है तो वही दूसरी ओर सड़को के जाल ने इसे अग्रणी क्षैत्र के रूप मे स्थापित कर दिया अब इस कायापलट मे किसका का क्या योगदान है यह तो क्षैत्र के लोग ही जाने मगर इतना तो तय है कि अगर प्रयास हो तो वह असफल अक्षम साबित हो उसकी गुजांइस कोशिसो के बीच कम ही होती है मगर यह प्रयास का सच है जिससे आज सभी को सीख लेनी चाहिए ।

Comments
Post a Comment