शिवपुरी के जंगल मे तेंदुये की मौत

 

वीरेन्द्र भुल्ले 

विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. 


प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी ग्वालियर से लगी सीमा हर्षी मगरौनी के जंगल मे आज एक तेंदुये का मृत शरीर वन विभाग द्वारा अपने कब्जे मे लिया गया है जिसे पोस्टमार्टम के लिये सतनबाड़ा रेंन्ज लाया गया है प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार उक्त तेंदुये की मौत एक्सी लेटर वायर के फन्दे के कारण होना प्रतीत हो रहा है ज्ञात हो अभी हाॅल मे इसी क्षैत्र से एक शिकारी सांभर के मास के साथ वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया था सूचना मिलते ही वन मण्डला अधिकारी लवित भारती भी मौके पर पहुॅचे है देखना होगा तेंदुये की मौत का असल क्या कारण रहा फिलहाॅल तो तेंदुये की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इन्तजार करना होगा । ज्ञात हो कि मोहनी पिकपवीयर पर जंगली जानवर पानी पीने के लिये आते है जहाॅ घना जंगल लगा हुआ है सम्भवता उक्त तेंदुये की मौत की घटना भी उसी जंगल की हो ।


Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता