नही थम रहा कच्ची शराब का कारोबार, अशोकनगर शिवपुरी जिले की सीमावर्ती गाॅबो मे खुलेयाम चल रहा है व्यापार
विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
म.प्र. के दो सीमावर्ती जिलो सीमा से सटे गाॅबो मे जिस तरह से कच्ची शराब का कारोबार पनप रहा है वह किसी से छिपा नही मगर जबाबदेह है जो आॅखे बन्द कर मुरैना की तरह फिर किसी हादसे के इन्तजार तभी तो कई बार शिकायतो के बाबजूद कच्ची शराब से मोटी कमाई करने मे जुटे खुलेयाम कारोबार करने मे जुटे है अब ऐसे मे कोई मरे या जिये किसी को क्या लेना देना ज्ञात हो अभी हाल ही मे मुरैना मे जहरीली शराब से हुई मौतो की सिहाई सूख भी नही पायी की अशोकनगर शिवपुरी की सीमा से सटे गाॅब फिलहाॅल कच्ची शराब की मण्डी के रूप मे आबाद हो रहै है कही ऐसा न हो कि दंश मुरैना ने 20 से अधिक मौतो के रूप मे भोगा है कही अशोकनगर शिवपुरी को भी न भोगना पढ़े जिसमे अशोकनगर कलेक्टर के रूप मे उपचुनाव के दौरान प्रियंका दास ग्राम लिधोरा मे कार्यवाही कर चुकी है अगर सूत्रो की माने तो अभी भी लिधोरा, पहाड़पुर, किर्रशिया ग्रामो मे यह कारोबार खुलेयाम चल रहा है ।

Comments
Post a Comment