सुशासन की मार से माफियाओं मे हड़कंप
खनन, शराब, रसद, शिक्षा, स्वास्थ, वन, परिवहन, निर्माण, सप्लाई, खाद, भूमाफिया कांपे
वीरेन्द्र भुल्ले
विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
म.प्र. मे आफत से राहत पाने भले ही सीधे राहत सतुष्टि दिलाने शासन का अचूक अस्त्र सी. एम. हैल्पलाइन शिकायतो से अटा पढ़ा हो मगर जिस तरह से सुशासन के चलते विभिन्न क्षैत्रो मे मौजूद माफिया कांप रहा है उसे लेकर इतना तो तय है कि सुशासन की मार से म.प्र. मे मौजूद माफिया अब किसी भी कीमत पर बचने बाला नही है । जिस तरह से माननीयो के आदेश पर श्रीमानो का झुण्ड समुचे प्रदेश मे माफियाओ के खिलाफ टूट पढ़ा है उसके हालिया परिणाम भले ही लोगो की नजरो से दूर हो मगर इतना तो तय है कि दिन रात की मसक्कत के बीच बचने बाला एक भी नही क्योकि म.प्र. मे जिस तरह से माफिया के खिलाफ दनादन कार्यवाहियाॅ हो का अंबार पट रहा है उससे माफिया दम तोड़ता नजर आ रहा है फिर वह खनन शराब रसद वन खाद शिक्षा स्वास्थ परिवहन निर्माण सप्लाई माफिया हो या फिर ब्यबस्थागत माफिया हो सभी दूर कोहराम मचा देखना होगा कितनी जल्द प्रदेश को माफिया राज से मुक्ति मिल पाती है ।

Comments
Post a Comment