हैदराबाद की सड़क को लेकर चुटकी लेने बालो ने साधी चुप्पी थीम रोड का सवरूप देख चर्चाओे का बाजार गर्म

वीरेन्द्र शर्मा 

विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.

कभी कुख्यात डकुओ के आतंक से चर्चाओ मे रहने बाला म.प्र. का शिवपुरी जिला अपनी नई पहचान लेकर चर्चाओ होगा किसी सपने मे भी न सोचा होगा मगर यह सच है कि आजकल यह जिला सड़को को लेकर चर्चाओ मे है जहाॅ सड़को के चैड़ीकरण से लेकर उन्यनीकरण का कार्य जोर शोर से चल रहा मगर हालिया चर्चा शहर के बीचो बीच से गुजरने बाली थीम रोड को लेकर है कभी सियासी लोगो को शहर की बदहाल सड़को का मुददा अहम हुआ करता था और लोग हैदराबाद का उदाहरण दे चुटकिया लेते थे मगर जब से समुचे शहर मे चैड़ी चैड़ी सड़को जाल बिछा भाई लोगो की बोलती बन्द है जिस थीम रोड की झलक ने मानो भाई लोगो के होस फाकता कर रखे बहरहाॅल करोड़ो की लागत से निर्मित नवग्रह हनुमान, भगवान विष्णु मन्दिर से लेकर वायपास तक एक साइड डामर सड़क ने स्वरूप दिखाया लोग वाह वाह करने से नही चूक रहै जब यह सड़क पूर्ण रूप लेगी तो निश्चित शहर की सुन्दरता मे चार चाॅद लगना तय है मगर फिलहाॅल तो निर्माण कार्य दुत्रगति से जारी हे शहर सूरत बदलने की सूत्रधार बनी म.प्र. शासन की कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक श्री मंत यशोधरा राजे सिंधिया की कोसिश और उनके अथक पृयासो की चर्चा न हो तो यह उनके शहर के प्रति दिये गये योगदान के साथ बैमानी होगी क्योकि जिस तरह से उन्होने शहर को सबारने का प्रयास किया है वह सराहनीय ही कहा जायेगा और आने बाली पीढ़ियो के लिये यादगार भी होगा और उन सियासत दानो के लिये एक बड़ी सीख भी होगी कि सच्चे समर्पित जनसेवक जनप्रतिनिधी के क्या दायित्व होते है सियासी सार्वजनिक जीवन मे और उन्है सत्ता या सियासत या सार्वजनिक जीवन कैसै पूर्ण किया जाता है । 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता