गाॅब गली तक पहुॅच बनाती वीर सैना
स्थानीय सरकारो मे प्रभावी भूमिका तलाश
धर्मेन्द्र सिंह
विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
वैचारिक व्यवहारिक आधार पर जिस तरह से वीर सैना ने अभियान छेड़ा है उसे देखकर फिलहाॅल यही कहाॅ जा सकता है कि कुछ हो न हो मगर सियासत मे बहुॅत कुछ अवश्य होने बाला है कारण गाॅब गली तक बढ़ती वीर सैना की पैठ जिस अन्दाज मे स्थानीय सरकारो के आसन्न चुनावो मे अपनी उपस्थिति दर्ज करा सर्बकल्याण मे अपनी भूमिका तय करना चाहती है वह गौर तलब है बचपन से लेकर जबानी और समृद्ध बुढ़ापे के लिये उसने माप दण्ड निष्ठा कर्तव्य के तय किये है उसको आमजन के बीच खासा समर्थन मिल रहा है ये बात अलग है कि संसाधन विहीन वीर सैना हताश निराश नही मगर वैचारिक समर्थन के आधार को ही वह अपनी पूॅजी मान अपना सफर तय करना चाहिती है देखना होगा कि मेहगे होते चुनावो एवं मठाधीशो की सियासी मण्डलियो के बीच वह कितनी सफल हो पाती है ।

Comments
Post a Comment