करोड़ो के विकास कल्याण से कराहता म.प्र.
वीरेन्द्र भुल्ले
विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
अब होगा ग्वालियर का करोड़ो की लागत से कायाकल्प ऐसा कोई फटेहाल अभाव ग्रस्त जीवन नही बल्कि स्वयं सत्ता प्रमुख का ख्याल है जैसी की खबरो की दुनिया मे भी चर्चा है यू तो करोड़ो के विकास की गंगा विगत 15 बर्षो से म.प्र. मे अनवरत वह रही है मगर लोग है की उनके कण्ठ अभी भी सूखे पढ़े है अब विकास की विरल गंगा के रहते सच क्या है ये विकास पुरोधा या विकास कल्याण को म.प्र. की धरा पर उतारने बाले वह भागिरथ ही जाने जिन्होने अपनी जटा मे विकास की गंगा को बाॅध मानव जीवन को समृद्ध बनाने का बीड़ा उठा रखा है फिलहाॅल तो गगन चुम्बी घोषणा पर विश्वास का सहारा बैसहारा लोगो की सबसे बड़ी पूॅजी है काश यह सच हो पाये तो बैहाल जीवन की यह सबसे बड़ी उपलब्धि होगी ।

Comments
Post a Comment