मुखिया की जबाबदेही निभाने गुना-शिवपुरी पहुॅचे सिंधिया सेवा कल्याण मेरा अन्तिम लक्ष्य रहा है और रहेगा

 

विकास गाथा के जिक्र से दूर रहे सिंधिया 

वीरेन्द्र शर्मा 

विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. 


एक जबाबदेह मुखिया की जबाबदेही निभाने गुना शिवपुरी पहुॅचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी सर्किट हाउस पर खबर नबीसो के बीच कहा कि वह अपनी जबाबदेही निभाने आये है वह सांसद मंत्री रहै या न रहै मगर मगर उनकी जबाबदेही इस क्षैत्र के विकास सेवा कल्याण कि है और वह इस जबाबदेही को जीवन पर्यन्त इसी निष्ठा के साथ निभाते रहेगे मगर एक लम्बे अन्तराल के बाद शिवपुरी पहुॅचे के सबाल पर अनौपचारिक तौर पर कहा कि कोविड के बीच अपने लोगो का ख्याल उनके स्वस्थ जीवन की जबाबदेही भी मुखिया की ही होती है फिर कोई भी व्यक्ति अपनी आत्मा से अलग कैसै हो सकता है शिवपुरी गुना तो मेरे दिल मे बसता है मगर इस बीच मे जो भी सेवाकल्याण के मार्ग पर कर सकता था मेने किया और जीवन पर्यन्त करता रहुॅगा । पत्रकारो से चर्चा के पूर्व जहाॅ उन्होने मण्डल अध्यक्षो की बैठक की तत्पश्चात लोगो की समस्या सुन उनका निदान भी मौजूद मंत्रियो के माध्यम से कराया इस मौके पर सिंधिया के साथ उर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर तथा पी. डब्लू. डी. राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा भी उपस्थित थे । 


Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता