मिशन आत्मनिर्भर प्रदेश,आकलन 2.40 लाख करोड़ शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, सुरक्षा, संपदा संरक्षण, दोहन, सहित रोजगार को स्थान


सेवा कल्याण सहित विकास का पूरा खाका तैयार 

आय यथावत अतिरिक्त आय के नही दिखे नये प्रावधान 

व्ही. एस. भुल्ले 


विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. 

आखिरकार बर्ष 2021-22 का बजट आ ही गया जो म.प्र. के एक बर्ष का लेखा जोखा है जिसमे आत्मनिर्भर मिशन को सामने रख कई बजटीय प्रावधान किये गये है जिसमे शिक्षा, सड़क, स्वास्थ, सुरखा, संपदा संरक्षण, दोहन सहित रोजगार को भी स्थान मिला है मोटे रूप से इसे सेवाभावी कल्याणकारी और विकास उन्मुख बजट कहा जा सकता है मगर सबाल वही है कि क्या यह मूर्त रूप ले पायेगा क्योकि आनादिकाल से ही आयडिया तो सेवा कल्याण के मार्ग पर दुरूस्त रहे है मगर क्रियान्वयन के अभाव मे वह समय वे समय धरासायी होते रहे है । मगर खुशी की बात उन जन प्रतिनिधियो के लिये ज्यादा है जो पिछली सरकार को छोड़कर इस सरकार का भाग बने है कम से कम जन राष्ट्रृहित से जुड़े मुददे पर बात तो हुई अगर क्रियान्वन ठीक से हुआ तो निश्चित ही म.प्र. के लिये यह बजट सुखद और परिणाम मूलक सिद्ध होगा । जय स्वराज । 



Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता