कायदे कानूनो की पुंगी बजाते जबाबदेह, सत्ता हुई मदमस्त
फोटो सेसन मे तब्दील हुआ सेवा कल्याण
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
सत्ता के रथ पर सबार जिस तरह से सेवा कल्याण सरपट दौड़ रहा है उसके परिणाम जो भी हो मगर जिस तरह से मानवता तार तार हो रही है वह किसी से छिपी नही है देखा जाय तो सेवा कल्याण से अटे सर्बकल्याण से जो त्राही त्राही लोगो के बीच मची हो वह भले ही फोटो शेसनो के बीच दम तोड़ दे मगर परबाह किसे 10 हजार के उधार पर जीवन की काया पलटने बाले दावे और रोजगार के लिये छपते विज्ञापनो के बीच लोग समझ ही नही पा रहै कि वह अब सुनहरे भबिष्य के लिये कौनसा सपना बुने चमचे चापलूसो से वाहवाही और जनधन से उड़ने बाले चैपर मे फर्रराटे भरने बालो को क्या पता कि आम जीवन जिन्दा रहने किस स्तर तक संघर्ष करने पर बैबस मजबूर है मगर संकटो से निजात उन्है आज भी नही काश आमजन के इस संकट को जबाबदेह लोग समझ पाये तो आज के समय मे यही दीन हीनो की सबसे बड़ी सेवा होगी ।

Comments
Post a Comment