मायावी कला सिद्धस्त होने की होड़ मे मलाईदार महकमे


दूरभाष है तो सेवा मे नही, मोबाइल है तो उठेगा नही 

माईबापो से हलाकान राजा, प्रजा

वीरेन्द्र शर्मा 


विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. 

जिस तरह की संस्कृति म.प्र. के मलाईदार महकमो मे पनप चुकी वह इस लोकतंत्र मे किसी के भी हित मे नही जनधन पर बने इन महकमो के घरोधे यू तो शहर से कोसो दूर हे अगर ऐसे मे माईबाप आॅफिस नही बैठै तो समझो आशा अकांक्षाओ का कचूमर बनना तय है खासकर म.प्र. के ग्वालियर संभाग की बात करे तो परिवहन महकमे ने आलीशान भवन जनधन पर सेवा के लिये हासिल किये है उनके हाॅलात कुछ ऐसे ही है करोड़ो के खर्च पर निर्मित यह भवन भले ही शहर के बाहर हो मगर आॅफिस मे कौन कब मिलेगा यह सुनिश्चित नही बैचारे लोग पहले तो दलाली से हैरान परेशान थे अब फिर से उनको उन्ही का सहारा लेना पढ़े तो कोई अतिसंयोक्ति न होगी शासन सरकार मे बैठै ऐसे कारनामो पर भी गौर करना चाहिए जिससे सेवा का लाभ लोगो को सहज मिल सके और मायावी स्टाल मे मौज करने बालो को सबक काम कठिन है चैक पोस्टो पर टोकन रोकने की तरह मगर असंभव नही काश सेवको और शासको सदबुध्धि आये तो जन तंत्र के लिये बैहतर और उसमे आस्था रखने बालो के लिये राहत की बात होगी ।

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता