म.प्र.: सुशासन को सुप्रीमकोर्ट की फटकार, विधि की रक्षा में, असफल सिद्ध सरकार


व्ही. एस. भुल्ले 


विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.

विधि की रक्षा उसके पालन मे असफल सिद्ध सरकार को जिस लहजे मे माननीय सुप्रीमकोर्ट ने सुशासन को फटकार लगाई है वह भले ही लज्जाजनक हो मगर लगता नही सेवाकल्याण की ध्वजा फहरा सर्बकल्याण के रथ पर सबार सुशासन कोई सबक लेने बाला है एक विधायक के परिजन से जुड़े अपराधिक मामले मे जो टिप्पणी कोर्ट ने की है वह सुशासन को समझने बाली बात होना चाहिए अगर खबरो की माने तो जस्टिस एम. आर. शाह ने टिप्पणी करते हुये कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को यह स्वीकार लेना चाहिए कि वह संविधान के हिसाब से शासन करने मे समर्थ नही है ।

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता