म.प्र.: सुशासन को सुप्रीमकोर्ट की फटकार, विधि की रक्षा में, असफल सिद्ध सरकार
व्ही. एस. भुल्ले
विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
विधि की रक्षा उसके पालन मे असफल सिद्ध सरकार को जिस लहजे मे माननीय सुप्रीमकोर्ट ने सुशासन को फटकार लगाई है वह भले ही लज्जाजनक हो मगर लगता नही सेवाकल्याण की ध्वजा फहरा सर्बकल्याण के रथ पर सबार सुशासन कोई सबक लेने बाला है एक विधायक के परिजन से जुड़े अपराधिक मामले मे जो टिप्पणी कोर्ट ने की है वह सुशासन को समझने बाली बात होना चाहिए अगर खबरो की माने तो जस्टिस एम. आर. शाह ने टिप्पणी करते हुये कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को यह स्वीकार लेना चाहिए कि वह संविधान के हिसाब से शासन करने मे समर्थ नही है ।

Comments
Post a Comment