पी. डब्लू. डी. उधार के माल पर घटिया सड़को का निर्माण
कबाड़े पर उतारू कारिंदो की जमात, सफर करते लोग
घटिया सड़क निर्माण का हब बनता म.प्र.
नीरज जाटव
विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
शासन द्वारा र्निधारित दर से लगभग 25 से लेकर 30 फीसद कम कीमत पर सर्राटेदार सड़क निर्माण चल रहा है और बनने के कुछ दिनो बाद उनका उधड़ना जिस रफतार से शुरू होता है उस पर जबाबदेह लोगो को भले शर्म न हो मगर लोग इन घटिया सड़को पर सफर करने पर मजबूर है पूरे दाम पर घटिया काम का नजारा देखना हो तो लोगो को म.प्र. की सड़को पर सफर अवश्य करना चाहिए । अगर अपुष्ट सूत्रो की माने तो जिस तरह से निर्माण ऐजेन्सियो को मातहतो का संरक्षण जिला संभाग से लेकर राजधानी मे बैठे आला नेताओ का प्राप्त है उसके मददेनजर कोई भी मूॅह खोलने तैयार नही परिणाम की नवीन सड़क निर्माण के कुछ ही दिन पश्चात सड़को पर थिगड़ा लगाने को कार्य शिुरू हो जाता है करोड़ो रूपये फूक तैयार होने बाली सड़को की शिकायत पर तर्क यह रहता है कि कुछ बर्ष तक रखरखाब की जबाबदेही निर्माण एजेन्सी की होती है अब अगर ऐसे मे निर्माण एजेन्सी मनमानी कर घटिया सड़के बना रही है तो इसमे हर्ज ही क्या? देखा जाय तो जिस तरह से म.प्र. के ग्वालियर संभाग के गुना- शिवपुरी मे गुना उमरी सिरसी, बामौरकला से करैरा, नरवर छितरी , एम पी टू एबी रोडो का निर्माण चल रहा है वह जांच की दरकार करता दिखाई दे रहा है क्योकि यह रूपया उधार का है और जिसे जनधन से चुकाया जाना है एन. डी. बी. बैक से उधार यह पैसा जिस तरह से सड़क निर्माण मे उलीचा जा रहा है अगर इन सड़को की निष्पक्ष जांच हो तो काॅफी ऐसे तथ्य सामने आ सकते जो शासन और सरकार को विचारणीय होना चाहिए ।

Comments
Post a Comment