शिवपुरी म.प्र. मे , कोरोना को मात दे सकुशल घर लौटे 73 बर्षीय एम. के. बांझल
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
हालिया म.प्र. के शिवपुरी जिला चिकित्सालय से एक सुखद खबर है कि 8 दिन आॅक्सीजन पर रहने के बाद कोविड मरीज रहै श्री एम. के. बांझल स्वस्थ और सकुशल अपने घर लौट गये उन्है बिदा करने स्वयं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए. एल. शर्मा और अस्पताल का स्टाफ मौजूद था इस मौके श्री बांझल ने सभी को धन्यबाद और आर्शीबाद दिया जिनके औपचारिक अनौपचारिक सेवा सहयोग से वह कोरोना जैसी महामारी को हरा कर सकुशल अपने परिजनो के पास लौट रहै है ।
कोरोना के खौफ से की सड़क गाॅंब गली में खिचा सन्नाटा
जनशक्ति और सेवा भक्ति ने सम्हाला मोर्चा
दुसाहस , सरारत जिसकी भी हो करारी शिकस्त सुनिश्चत
व्ही. एस. भुल्ले
विलेज टाइम्स समाचार सेवा
जिस तरह से जनशक्ति सेवाभक्ति ने कोरोना के खिलाफ मोर्चा खोला है भले ही कोरोना के खौफ से शहर नगर गाॅंब गली मे फिलहाॅल सन्नाटा खिचा हो मगर हालात ये ब्या करने काॅफी है कि कोरोना की शिकस्त अब सुनिश्चित है क्योकि जिस तरह से अब जनता जनार्दन एक्सन मूड मे दिख रही है और घरो के अन्दर से ही कोरोना पर अहिंसक हमले कर रही तो वही मैदान मे दो दो हाथ करने मे जुटी सेवको की टोली अब उसे ऐसा कोइ्र्र मोका नही देना चाहिती जिससे वह और पैर पसार सके । दनादन वैक्सीन और मास्क के इस्तमाल ने कोरोना का जीना हराम कर रखा हेै मगर सीमा पर से आ रही खबरो की माने तो यह कोई प्राक्रतिक आपदा नही और यह किसी सरफिरे की सुनियोजित सरारत या दुसाहस है क्योकि सबाल उठाने बाले शख्स का तर्क उचित है चूॅंकि सबाल विदेश मे हुआ है इसलिये भारत मे तीव्र चर्चा होना स्वभाविक है वैसै पहली ही लहर मे स्वराज ने भी कोरोना के सुजन सत्य पर सबाल उठाये थे मगर भारत मे तो जैसै सत्य न सुनने का सत्ता शासन को श्राफ है सो खैर हम बात करते है विदेशी सबाल की जिसमे तर्क पूर्ण सबाल मे आरोप लगाया गया है कि प्रकृति के बिरूद्ध कोई भी प्रकृतिजन्य वायरस कैसै जिन्दा जब कोरोना ठंड गर्मी सभी के प्राक्रतिक सत्य को ठेगा दिखा लोगो की जान पर हमले कर उन्है मौत के मुॅह मे धकेल रहा है । कारण जो भी हो कोरोना से लोग मर तो रहै है ऐसे मे जन शक्ति सेवा भक्ति की रणनीत कितनी कारगार होगी देखने बाली बात होगी । फिलहाॅल तो जन जन की मोर्चा बन्दी से कोरोना भी हैरान है अब वह सिर्फ उन्ही लोगो को अपना शिकार बना पा रहा है जो बैबजह बगैर मास्क लगाये व्यक्ति से व्यक्ति की दूरी का ख्याल नही रख रहै और कोरोना गाइड लाइन का पालन नही कर रहै । अब ऐसे मे निर्णय हमे और आपको को करना है । कि कैसै हम अपने और अपने बालो को बचा पाये । जय स्वराज ।

Comments
Post a Comment