न डरे न डराये बस सब को समझाये , साबधानी से 85 फीसद कोरोना संक्रमित लोग आसानी से ठीक हो रहे है
कुछ दिन घर पर ही साबधानी के साथ बिताये , स्वयं मास्क लगाये बार बार हाथ साफ करे और ओरो को भी समझाये
व्ही. एस. भुल्ले
विलेज टाइम्स समाचार सेवा
भले ही संक्रमण बढ़ रहा हो मगर सत्य यह है कि संक्रमित बड़ी संख्या मे स्वस्थ भी हो रहै है यह आज सभी के लिये यही समझने समझाने बाली बात होना चाहिए इस लिये न तो खुद डरे और न ही ओरो डरने दे उन्है समझाये कि अगर हम जरा सी साबधानी बर्ते तो पहले तो हम संक्रमित ही नही होगे दूसरा अगर किसी कारण बस संक्रमित हो भी जाये तो हमे डरना नही है क्योकि हमारे यहां स्वस्थ होने की रफतार तेज है । मगर यह तभी संभव है जब हम पूरी साबधानी के साथ अपने अपने घरो के अन्दर कुछ दिनो के लिये रहे किसी भी सूरज मे घर के बाहर न निकले बहुत जरूरी होने पर डबल मास्क लगाकर ही कोरोना गाइड लाइन मे बताये निर्देशो का पालन करते हुये ही बाहर जाये और जल्द जरूरी कार्य निबटाकर घर लौट आये घर प्रवेश से पूर्व घर के बाहर ही सारे बस्त्र सेनेट्र्ाइज करे या साबुन सर्फ से अच्छे से धो ले और स्वयं भी अच्छे से साबुन से नहाकर ही घर मे प्रवेश करे
साथ ही संभव हो तो भाप चिकित्सीय सलाह अनुसार अवश्य ले साथ ही शासकीय काढ़े का इस्तमाल भी सलाह अनुसार कर सकते है और जितनी जल्द हो सके वैक्सीन अवश्य लगवा ले सभी शासकीय सेन्टरो पर मुफत मे वैक्सीन लगाई जा रही है अगर यह काम हम स्वयं कर और ओरो को भी बताते है तो निश्चित ही हम अपने साथ ही अपनो का भी भला कर सकेगे जिसे हमे मानव होने के नाते अवश्य करना चाहिए क्योकि संक्रमण किसी एक की समस्या नही सभी की समस्या है जब तक हम सामूहिक रूप से इस कार्य को नही करेगे और इस संक्रमण काल मे अपने अपने घरो मे नही रहेगे तब तक हम संक्रमण की चैन नही तोड़ सकेगे जिसे तोड़ना अब हर व्यक्ति का धर्म और कर्म होना चाहिए और ऐसा हम कोरोना से न डर और साबधानी रख आसानी से कर सकते है । जय स्वराज ।

Comments
Post a Comment