जीवन के खिलाफ , कोरोना का गुरिल्ला युद्ध, जंग मे जूझते निहत्थे जांबाज , बड़े नुक्सान की संभावना


ऐलान के बाद जीवन की भीषण जंग का पहला रूझान , 24 घन्टे में 3 लाख के करीब जख्मी , तो 2000 के करीब हलाक 

संसाधन , सप्लाई चैन को लेकर सैनिक सिपहसालारो मे मचा हड़कंप 

व्ही. एस. भुल्ले 


विलेज टाइम्स समाचार सेवा 

ज्यों ज्यों मानव जीवन के खिलाफ किलर कोरोना का गुरिल्ला युद्ध तेज होता जा रहा है बैसै बैसै कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग के रूझान भी आना शुरू हो चुके है । हालिया ऐलान के बास जिस तरह से मैदान जंग मे कोरोना और आम जीवन के बीच भीषण जंग का आगाज हुआ है विगत 24 घंटे का रूझान बताता है कि इस भीषण जंग मे 3 लाख के करीब निहत्थे जांबाज घायल अर्थात कोरोना से संक्रमित हुये है तो वही 2 हजार से अधिक लोग कोरोना से जंग लड़ते लड़ते अपना जीवन हार हलाक हो चुके है । इस बड़े नुक्सान से जहां सैनिक सिपहसालारो मे हड़कंप मचा हुआ है तो वही दूसरी ओर सप्लाई चैन को लेकर भी सिपहसालार सरदारो मे खासी नराजगी है । आरोप यह है कि न तो समय पर आॅक्सीजन मिल पा रही है न ही बैड दवा मिल पा रही है मगर इस सबसे इतर बजीरे हकीम का दावा है कि यह महामारी है और जो भी संभव है वह सारे इन्तजामात कोरोना को पराष्त करने किये जा रहै है । अब सही क्या गलत क्या यह तो जंगे मैदान मे डटे वह सैनिक सिपहसालार ही जाने जो जान हथेली पर रख कोरोना से दो दो हाथ करने मे निहत्थे लगे है जिसमे सबसे बुरी खबर दक्खन के बाद उत्तर पूर्व से आ रही है जहाॅ अग्रिम पंति मे कोरोना से जूझ रही मय सरदारो सूबेदारो की पलटन के संक्रमित होने की खबर आ रही है पटना ए. आई. आई. एम. एस. के एक दो नही पूरे 384 डाॅक्टर नर्सिगं स्टाफ शामिल है । कोरोना के गुरिल्लाओ ने जहाॅ जबरदस्त हमले के बीच महाराष्ट्र् , दिल्ली , उत्तर प्रदेश ,मे तबाही मचा रखी है तो वही अब कोरोना के हमले म.प्र. सहित राजस्थान बिहार मे भी तेज हो रहै है । इन हमलो के बीच बैसै भी सेना पति कह चुके की जानो माल की रक्षा मे कोई कोताही न की जाये । संसाधन पर्याप्त है और हमारे सैनिको का हौसला भी कम नही हम जंग अवश्य जीतेगे । समय संकट का है सभी के सहयोग से ही यह संभव हो सकेगा सो वैक्सीनेशन के साथ सप्लाई चैन दुरूस्त बनाई जाये जिससे हर आमोखास को कोई परेशानी न हो अब करना हमे शेष है वैक्सीनेशन कराना है मुॅह पर मास्क लगाना है बार बार हाथ साबुन से धोना है और व्यक्ति से व्यक्ति की दूरी का ख्याल किसी के भी संपर्क मे आने के साथ करना है । अर्थात सभी को एक दूसरे की जान की रक्षा के लिये साथ मिलकर काम करना है खतरा बड़ा है इसे नकारा या टाला नही जा सकता सो आज ही हम भी संकल्प ले वहुॅत जरूरी होने पर ही मुॅह पर मास्क लगा या गमछा तौलिया लगा घर से निकले कोसिश यह करे कि कुछ दिनो तक घर परिवार के साथ ही रहै और एक दूसरे से दूरी का ख्याल रखते हुये बार बार साबुन से हाथ धोते रहै । क्योकि संसाधन सीमित है और संख्या ज्यादा शेष हम सभी समझदार है और हालात क्या है यह भी हम देख रहै है अगर हम कोरोना गाइड लाइन का पालन कर अपने अपनो को ही संक्रमण से बचा पाये तो मानव होने के नाते यह हमारी बड़ी जीत होगी और राष्ट्र् के प्रति हमारा बड़ा योगदान जिसे हर नागरिक को स्वयं और मानव हित मे अवश्य करना चाहिए कही ऐसा न हो कि हम सोचते विचारते ही समय गवा दे तब न तो हम किसी की मदद कर पायेगे और न कोई हमारी मदद को आगे आ पायेगा । थोड़ा कहा बहुत समझना आज यही सबसे बड़ा योगदान है । जय स्वराज ।  


 


Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता